ETV News 24
Other

डायन बता महिला के साथ की मारपीट

अरवल से निशान्त मिश्रा की रिपोर्ट

अरवल जिला के कुर्था थाना क्षेत्र के सचई गांव में एक महिला को डायन का आरोप लगाकर जमकर मारपीट की गई जिसमें महिला की हाथ तोड़ दी तथा शरीर के विभिन्न अंगों में गंभीर चोटे आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार बबन पासवान की पत्नी लालती देवी जो अपने घर में गृह कार्य निपटा कर अपने दरवाजे पर बैठी थी तभी गांव के ही एक युवक ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर लालती देवी के दरवाजे पर पहुंची और डायन बताकर जमकर मारपीट करने लगी बीच-बचाव करने आए गांव के लोग ने आनन-फानन में घायल महिला को कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां घायल महिला को इलाज की गई हालांकि घटना की सूचना मिलते ही कुर्था पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां लालती देवी के फर्द बयान लिया वही पति बबन पासवान से थाने में आवेदन दे कार्रवाई की मांग की है संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका था

Related posts

वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से तीन लाख 62 हजार पांच सौ रुपये बरामद

ETV NEWS 24

ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत दूसरा गम्भीर रूप से जख्मी

admin

“प्रधानमंत्री कीअपील का समय होने के साथ थाली ताली घंटी और शंख नाद से गूंज उठा पूरा बिहार#Etv News 24”

admin

Leave a Comment