भोजपुर/बिहार
सहजानंद ब्रह्मर्षि कॉलेज में पुस्तक विमोचन सह नव निर्माण भवन का उद्धघाटन वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति डॉ देवी प्रसाद तिवारी के द्वारा किया गया। उद्धघाटन के दौरान विवि के कुलपति डॉ देवी प्रसाद तिवारी, महाविद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश अग्रवाल एवं विवि के अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ प्रो केके सिंह मौजूद थे। उद्धघाटन के बाद पुस्तक विमोचन भी कुलपति के द्वारा किया गया।पुस्तक विमोचन के दौरान कुलपति ने कहा कि पहली बार मुझे संस्कृत के पुस्तक का विमोचन करने का ऐसा अवसर मिल रहा है. मुझे बहुत खुशी हो रही है।आज संस्कृत पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना रही है।
उन्होंने अभिज्ञान शाकुन्तलम, रघुवंश महाकाव्य, मेघदूत आदि साहित्यों पर चर्चा की।वहीं दूसरी तरफ अमन एवं रूपा के द्वारा पेंटिंग बनाये जाने की काफी प्रशंसा की. इस दौरान डॉ साधना रावत, डॉ नीतू देवी, डॉ मनोरमा रॉय, डॉ राम नारायण मिश्रा, मिराज दानापुरी, डॉ पूनम कुमारी, डॉ स्मिता ठाकुर, डॉ अनिल कुमार सिन्हा, डॉ अनुपमा, डॉ कनकलता ,डॉ अर्चना, डॉ सद्दाम हुसैन, डॉ शशिभूषण राय के साथ स्वयंसेवको में दिव्यांशु मिश्रा, अजय कुमार सिंह, सुधांशु मिश्रा, ज्योत्सना आदि थे।