निशान्त कुमार,बिहटा
बिहटा थानाक्षेत्र के नेउरा ओपी के लक्ष्मपुर तलाब से एक वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद किया ।मृतक वृद्ध की पहचान रविंद्र महतो के रूप में हुई जो लक्ष्मपुर का ही रहने वाला बताया जा रहा।वही शव मिलने के बाद से मृतक के परिजनों ने बताया कि रविन्द्र महतो रविवार को खेत पटाने को बोल कर घर से गए थे जिसके बाद हमलोगों ने गुमशुदगी का आवदेन नेउरा थाना में दिया था वही आज सुबह में जब स्थानीय लोगो ने शव को तालाब में देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया। वही शव मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया उन्होंने बताया कि हत्या किया गया ।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया ।वही पुलिस ने बताया कि शव को देखने से लग रहा कि हत्या कहि और करके शव को यहां फेका गया अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी बता सकते है परिजनों के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया साथ मामले की जांच में जुट गए है।