ETV News 24
Other

निजी संस्था ने गरीब,निसहयों, के बीच बांटे राहत सामग्री

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल,बिहार

सुपौल जिला के किशनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निजी संस्था ने गरीब,निसहयों,के बीच किया राहत सामग्री का वितरण।
चल रहे कोरोना वायरस की महामारी में लगातार बंदी के इस दौर में राहत बांटने वालों की लगी लंबी कतार।
इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के एमडी एसएस संस्था द्वारा कोशी गंगा आजीविका परियोजना के तहत सुपौल जिला के किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के परसा माधो एवं बौराहा में कैम्प लगाकर पीड़ित परिवारों के बीच समाजिक दूरी का पालन करते हुए राहत वितरित किया।
जिसमे प्रति परिवार को दस किलो चावल,दो किलो चूरा,एक किलो दाल, नमक,सोयाबीन,एवं साबुन आदि किट का वितरण किया।
वही संस्था के सुशील कुमार,ने बताया कि वैसे जरूरतमंद परिवार जिन्हें लगातार चल रहे बंदी के कारण आजीविका की समस्या है।
उन्हें दस दिन का सूखा राशन का सहयोग करीब छह सौ परिवारों के बीच दिया गया।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजीव कुमार सिन्हा के द्वारा गैस भेंडर को दिया खाद सामग्री –

admin

मसौढ़ी के मणिचक में कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर दूसरे मोहल्लो के लोगों के लोगों के प्रवेश पर लगाईं रोक

admin

बिहार में एक साथ मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 126

admin

Leave a Comment