ETV News 24
Other

विपुल चैरिटी ट्रस्ट के सौजन्या से संस्थापक डाॅक्टर राजेश गौतम ने असहाय लोगों के लिए उठाया अनोखा कदम कहा नि:शुल्क करेंगे गरीबों का आपरेशन

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपूर – विपुल चैरिटी ट्रस्ट के सौजन्य से प्रतिवर्ष 50 गरीब व असहाय मरीजों का किया जाता हैं । शल्यक्रिया पिछले 3 वर्षो से शुभांगी हास्पिटल के संस्थापक डाँ,राजेश गौतम (सर्जन) के द्वारा दी जा रही हैं नि:शुल्क की सुविधा जिले की प्रतिष्ठित समाजिक संस्था विपुल चैरिटी ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती विद्या गौतम ने समाजिक कार्यों के दम पर जिस बुलंदी को छूने का काम किया हैं वह हजारों मे कोई एक ही कर पाता है समाज की सेवा में निरंतर विपुल चैरिटी ट्रस्ट और शुभांगी हास्पिटल ने मिलकर उत्कृष्ट कार्यों को अंजाम दिया हैं ।इस वर्ष फिर एकबार 50 आपरेशन नि:शुल्क करने का लक्ष्य बनाया गया हैं । जिसकी सूत्रधार श्रीमती विद्या गौतम हैं श्रीमती गौतम पिछले तीन वर्षो से बैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर 50 आपरेशन पूर्णतया नि:शुल्क करवा रही हैं और इस नि:शुल्क आपरेशन को करने वाले मशहूर लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाँ,राजेश गौतम स्वयं करते हैं । बताते चले की पूर्व में जिला अस्पताल मे दूरबीन विधि व बटन होल सर्जरी की शुरूआत करने वाले पहले सर्जन डाँ,राजेश गौतम रहें हैं मरीजों का पंजिकरण प्रारंभ हो गया हैं ।लांकडाउन के बाद आपरेशन की तिथि निर्धारित की जाएगी विपुल चैरिटी ट्रस्ट की अध्यक्षा विद्या गौतम ने बताया की दुनिया के पहले वैज्ञानिक,लाइट आंफ वर्ल्ड बोधिसत्व महामानव बुद्ध जी के जन्म दिवस के अवसर पर शुभांगी हास्पिटल के संस्थापक डां,राजेश गौतम और विपुल चैरिटी ट्रस्ट मिलकर गरीब व असहाय मरीजों के लिए नि:शुल्क आपरेशन की व्यवस्था करते हैं ।

Related posts

गरीब एवं निस्सहाय लोगों के बीच खाने-पीने के सामानों का वितरण

admin

“करगहर के अररूआँ पंचायत के सभी कोरोना वारियर्स की एक विशेष बैठक बुलाई गई @ Etv News 24”

admin

नवपदस्‍थापित एसएसपी ने अनुमंडल के थानाध्‍यक्षों के साथ की बैठक,संगीन अपराधों का एक सप्‍ताह में पर्यवेक्षण कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

admin

Leave a Comment