ETV News 24
Other

4 दिन पूर्व यूपी से आए दंपति की जांच नहीं, क्वारेटाइन सेंटर भी नहीं भेजा

मसौढ़ी धनरुआ के प्रथमिक विधालय में चार दिन पूर्व यूपी से आए एक दंपति की जांच अबतक नहीं होने से आसपास के लोगों में भय व्याप्त है। लोगों को लग रहा है कि अगर वे संक्रमित होंगे तो पूरे गांव को खतरा हो सकता है।

*नियम का पालन नहीं*

बताया जाता है कि चार दिन पूर्व यूपी से एक युवक अपनी पत्नी और चार साल के पुत्र के साथ धनरुआ पहुंचा था,जिसे बाद में प्राथमिक विद्यालय, अतरपुरा में रहने के लिए भेज दिया गया जबकि सरकार के निर्देशों के अनुसार उसे उसी वक्त प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर में भेजना चाहिए था।हद तो तक है कि चार दिन बितने के बाद भी उक्त दंपति की जांच मेडिकल टीम द्वारा नहीं कराई गई है। ऐसे में आसपास के ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। इस बाबत मुखिया प्रेमशीला देवी ने बताया कि दंपति को प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर में भेजने की अपील कई बार बीडीओ से की लेकिन उन्होंने उनकी नहीं सुनी। हालांकि बिडीओ ने इससे इनकार किया है।

*आज भेजे जाएंगे*

इधर , बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि शनिवार को उन्हें प्रखंडस्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया जायेगा।इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Related posts

प्रथम चरण के लिएअस्थावां,रहुई,सरेमरा बिहार शरीफ प्रखंड में पैक्स चुनाव

ETV NEWS 24

“फल्गु नदी में झारखण्ड डैम्प से पानी छोड़े जाने से धनरुआ के भुतही और कररुआ नदी में पानी भरा#Etv News 24”

admin

मुख्यमंत्री ने सिविल सेवा दिवस पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं

admin

Leave a Comment