नालंदा से राकेश कुमार की रिपोर्ट
नालंदा:–नालन्दा जिले में पैक्स चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। आज प्रथम चरण चुनाव को लेकर सुबह से ही सभी बूथों पर सुरक्षा बलों की भारी संख्या में प्रतिनियुक्ति की गई थी है इस पैक्स चुनाव में मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। गौरतलब कि प्रथम चरण के लिए जिले के सरमेरा बिहार शरीफ राहुई अस्थावां प्रखंड में पैक्स चुनाव हो रहा है। प्रथम चरण के चुनाव के लिए स्कूल 480 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। जिसमें 146 अध्यक्ष पद 259 प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए उमीदवारों की संख्या है। जिला अंतर्गत कुल पैक्सों की संख्या जिनमें निर्वाचन होना है। इसकी कुल संख्या 237 है जिसमें प्रथम चरणों में निर्वाचन होने वाले पैक्सों की संख्या 57 है। नालंदा जिला अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 315292 है। जो सभी पांच चरणों मे अपने अपने प्रखंड में अपने मतो का प्रयोग करेंगे।