ETV News 24
Other

दलित किसान से छीन ले गए मछली और मारने का और हाथ तोड़ने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने सी ओ को दिया अप्लीकेशन

उत्तर प्रदेश बहराइच

यूपी हेड – ( eta न्यूज 24 ) वागीश कुमार

बहराइच – कोतवाली नानपारा के ग्राम बहादुर पुरवा में अपने पट्टे की तालाब से मछली निकलवा रहे एक अनुसूचित जाति के मछली किसान को पुलिस वालों ने पीट-पीटकर हाथ तोड़ दिया और और तालाब से निकली 2 कुंटल मछली भी अपने सहयोगियों के साथ उठवा ले गए। ग्राम बहादुर पुरवा निवासी बाबूराम पुत्र जालिम अपने मछली पालन के लिए पट्टे से मिले तालाब से दोपहर में मछली निकलवा रहा था बाबूराम का आरोप है के गांव के मेराज और राजू ने पुलिस को फोन कर दिया जिस पर बाल गोविंद नामक सिपाही अपने अनुषा भाइयों के साथ आया और उसे कहने लगा की मछली निकालने की परमिशन लाइए तो उसने कहा के किसानों के कार्य के लिए परमिशन की कोई जरूरत नहीं है सरकार ने किसानों को छूट दे दी है बसिया सामने लगी थी इससे निकलवा रहा हूँ कुल चार लोग हैं और दूरी बनाकर अपना काम कर रहे हैं जिस पर सिपाही जाला हो गया और बाबूराम और उनके दो लोगों को मारने लगा ऐसे बाबूराम का हाथ टूट गया। बाबूराम ने बताया के कोतवाली तहरीर देने गया था जिस पर सिपाहियों ने उसे भगा दिया तब उसने जाकर क्षेत्राधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पद देने की बात कही इस संबंध में कोतवाल ओपी चौहान का कहना है की घटना संज्ञान में नहीं है

Related posts

बढ़ते अपराध और बलात्कार के खिलाफ जाप छात्र परिषद ने नीतीश कुमार का पुतला फूंका

ETV NEWS 24

कटिहार सहायक थाना स्थित जीआरपी चौक पर कुछ पियक्कड़ों द्वरा हंगामा किया जा रहा था मना करने पर उनके घर मे घुस कर किया तोड़ फोड़ मामला थाने में दर्ज

admin

दिव्यांगजनों के विकास के लिए हुआ पहली बार जिला स्तरीय मीटिंग

ETV NEWS 24

Leave a Comment