ETV News 24
Other

कोरोना युद्ध में स्वयंसेवी संस्था सुमन ने मास्क वितरण किया

संस्था की महिला द्वारा किया जा रहा है निर्माण: उर्मिला देवी

डेहरी ऑन सोन रोहतास

संवाददाता/मदन कुमार

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा साधन प्रदान करने के उद्देश्य से मजदूर दिवस के अवसर पर रोहतास जिले के डालमियानगर में अवस्थित स्वयंसेवी संस्था सुमन द्वारा मास्क का निर्माण कराया जा रहा है। संस्था की सचिव उर्मिला देवी ने बताया कि संस्था की महिला कार्यकर्ता प्रेमलता कुमारी ,ललिता शर्मा, रेनू देवी, इत्यादि द्वारा सक्रिय रुप से कर अपने घरों में रहते हुए मास्क का निर्माण कराया जा रहा है । उर्मिला ने बताया कि कार्यक्रम क्रिया वन में संस्था द्वारा सैनिटाइजेशन तथा पर्सनल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है संस्था द्वारा प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं में लगे व्यक्तियों और विभागों तथा पुलिस प्रशासन आपदा प्रबंधक चिकित्सकों और चिकित्सा सेवाओं चाइल्डलाइन टीम के अलावे सफाई डेहरी इत्यादि कार्य में लगे व्यक्तियों और गंभीर तथा असाध्य रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है । संस्था की सचिव ने शुक्रवार को डालमियानगर सब्जी विक्रेताओं को निशुल्क मास्क वितरण करते हुए लाॅक डाउन का पाठ पढ़ाया ।विक्रेताओं से कहा कि हर आधे घंटे के बाद साबुन से हाथ धोए, हाथ को नाक तथा मुंह पर कम से कम ले जाए तथा घर से बाहर यदि जाना हो तो मास्क जरूर पहन कर जाएं तथा साथ में सेंट्रलाइजर जरूर रखें। उन्होंने चिकित्सक तथा उपयोगकर्ताओं से मोबाइल नंबर 94 31429806 पर सुझाव भी आमंत्रित किया है साथ ही इस कार्य में शहर के बुद्धिजीवी व्यापारियों प्रबुद्ध नागरिकों सामाजिक संस्थाओं से सहयोग की अपील की है ताकी बड़े पैमाने पर मास्क का निर्माण कराकर लोगों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाए। मास्क वितरण मे जद यू के नगर अध्यक्ष प्रमोद महतो सहयोग किया।

Related posts

रोहतास के लिए अच्छी खबर,प्रारम्भिक जांच में बाहर से आये सभी 237 लोग पाये गये सामान्य

admin

सात सूत्री मांगों को लेकर निर्माण मजदूरों का जिला समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन

ETV NEWS 24

सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

ETV NEWS 24

Leave a Comment