ETV News 24
Other

लॉक डाउन में बंदी के बाद भी दिखा बालू का विक्रय

चेनारी /रोहतास

जिला के चेनारी थाना क्षेत्र के बालाजी स्कूल के समीप एक बालू का ट्रैक्टर पलटी मार दिया है जिसमें ओवरलोड बालू बिना आदेश का बिक्री किया जा रहा है जिसमें जिला प्रशासन का आदेश नहीं है लेकिन फिर भी बालू का बिक्री चोरी छुपे किया जा रहा है इसमें प्रशासन की लापरवाही की वजह से लोगे बिना आदेश का कोई भी कार्य करने के लिए उतावले हैं इधर बिहार सरकार के माननीय नीतीश कुमार का आदेश है कि कोई भी किसी प्रकार की इस महामारी में बिना परमिशन के कोई भी कार्य का करने का आदेश नहीं है लेकिन बालू का बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है चेनारी के स्थानीय लोग इसमें पुलिस बल की कोई ध्यान नहीं दिए जाने की दोष दे रहे हैं बताते हैं कि जो पुलिस प्रशासन सही रहेगी तो अवैध तरीके से कोई भी बालू नहीं निकाल पाएगा इसलिए पुलिस प्रशासन से यहां की जनता अपील करती है की अवैध खनन को लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

Related posts

मृत्युंजय पेरियार ने इंसान के साथ बेजुबानों को खाना खिला रहे हैं लाॅकडाउन में लगातार 45दिनो से

admin

जोखिम में डालकर जीने को हैं विवश , तीन बार टूटकर गिर चुका है तार , हादसे की चपेट में आने से बाल -बाल बचे हैं लोग

admin

“मसौढ़ी अस्पताल के उपाधीक्षक हरिचंद्र हरि को कालिख पोते के मामले कांग्रेस नेता गिरफ्तार# Etv News 24”

admin

Leave a Comment