ETV News 24
Other

समाजसेवी अवधेश पासवान का निधन से शोक की लहर

दिनारा /रोहतास

पूर्व सांसद सुखदेव पासवान के सम्बन्धी एवं पुलिस विभाग के पूर्व वरीय पदाधिकारी व दिनारा मध्य के पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी अवधेश पासवान के आकस्मिक निधन पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके असामयिक निधन पर सगे संबंधियों, शुभचिंतको एवं विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं दिनारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ सरोज कुमार गुप्ता ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की । 75 वर्षीय अवधेश पासवान निधन को समाज एवं दिनारा क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए उन्हें मृदुभाषी, नेक दिल इंसान के साथ दलित ,शोषित,बंचित एवं पिछड़ों का हितैषी बताया। डॉ गुप्ता ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को असीम सहनशक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।उनके पुत्र अरुण कुमार( दूरसंचार में वरिष्ठ पदाधिकारी , दिल्ली)को जैसे ही हृदय गति रुक जाने से पिता का निधन का समाचार मिला वे काफी हतप्रभ रह गए। इस अवसर पर अरुण कुमार,वरुण कुमार, जिला पार्षद सत्येंद्र पासवान,नथुनी सिंह, पूर्व राजद अध्यक्ष भाई संतोष यादव, ,विंध्याचल केसरी,दिनारा की मुखिया सजदा बेगम, सामाजिक कार्यकर्ता ललन खान ,विवेकानंद पांडेय , पूर्व मुखिया उमा प्रसाद ,मुन्ना प्रसाद, अरविंद कुमार, बंगाली राम, जगदंबा कुमार, रघुनाथ केसरी ,राधेश्याम साह, श्री राम साह,हीरालाल साह ,धरिछन सिंह ,शशांक कुमार ,सलीम इदरीसी, महबूब आलम, लुकमान अंसारी, रघुनाथ प्रसाद, तुलसी केसरी सहित अन्य लोगों शोक संवेदना प्रकट की।

Related posts

मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से धायल

admin

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में प्रशिक्षण लेने वाले को बाटा गया प्रैक्टिकल कॉपी

admin

कोरोना संक्रमण के बारे में दी गई सेविका व आशा कार्यकर्ता की जानकारी

admin

Leave a Comment