ETV News 24
Other

अन्य प्रदेशों से पहुंचे 7 व्यक्तियों को जांच कर सभी को किया क्वॉरेंटाइन

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – बल्दीराय जहां देश कोरोना वायरस
(कोविड-19)जैसी महामारी से जंग लड़ रहा है जिले के एसपी डीएम कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी को लेकर अलर्ट है। तो वहीं पीएम मोदी व सीएम योगी ने अगले 3 मई तक पूरे देश को लाक डाउन कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा इसके बावजूद भी गैर जनपद व अन्य प्रदेशों से लोग अपने घरों में कैसे पहुंच जा रहे हैं। सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के कस्बा इसौली में 25 अप्रैल को सुबह गैर जनपद व अन्य प्रदेशों से 7 व्यक्तियों की आने की भनक जब गांव वालों को लगी तो पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया 7 व्यक्तियों की आने की सूचना जब प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गई तो मौके पर पहुंचकर सभी सातों व्यक्तियों की जांच कर सभी को को क्वॉरेंटाइन किया गया वही सुल्तानपुर जिले में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या तीन पहुंच चुकी है जब तक इन 7 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक ग्राम वासियों में डर व भय का माहौल बना रहेगा।

Related posts

रोहतास में काले हिरण की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लगा शिकार करने का आरोप

admin

नाट्य महोत्सव की सफलता पर अकस का वनभोज # नाट्य महोत्सव के साथ सामाजिक कार्यों पर हुई चर्चा

admin

“करगहर में ब्रह्म स्थान के जगह को लेकर हिंसक झड़प में दस जख्मी ,आठ रेफर@Etv News 24”

admin

Leave a Comment