ETV News 24
Other

बलिया पंचायत के भावी मुखिया धर्मेंद्र राय ने रोहतास में बढ़ते कोरोना पर जताया गहरी चिंता

सासाराम

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

रोहतास जिला में बढ़ते कोविड-19 वायरस की मरीज को देखते हुए बलिया पंचायत के भावी मुखिया धर्मेंद्र राय ने गहरी चिंता जताई है धर्मेंद्र राय ने बताया कि इस संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए जब तक हम सब पूर्ण रूप से लॉक डाउन नहीं होंगे तथा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करेंगे तब तक यह रुकेगा नहीं बढ़ता ही जाएगा उन्होंने अनुमंडल तथा जिला के कई अधिकारियों से बातचीत कर कई गांवों तथा शहरों को सैनिटाइज करने के लिए आग्रह किया बता दें कि भाभी मुखिया ने अपने घरों पर मास्ट तैयार कर 4000 लोगों में बट कर तथा स्वयं अकेले सभी लोगों से आज भी अकेले में घूम घूम कर निवेदन कर रहे हैं कि आप सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मास्क पहने लॉक डाउन में रहे तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं बढ़ते हुए मरीज को देखकर उन्होंने जिला तथा अनुमंडल चिकित्सक से बातचीत किए तथा 7 में से चार की इलाज हो रहा नारायण मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक से बातचीत कर मरीजों का हालचाल जाने भावी मुखिया धर्मेंद्र राय ने कहा कि हम सब भारत माता की संतान हैं और यहां पर इस महामारी से लड़ने के लिए हम सभी धर्म समुदायों को मिलकर लड़ना चाहिए ना कि आपसी विवाद कर इस रोग को बढ़ावा दें आपस में लड़ने से सोशल डिस्टेंस टूट जा रहा है तथा रोग मनुष्यों पर हावी होता जा रहा है उन्होंने बताया कि जब तक सभी धर्म के लोग एक मंच पर आकर लॉक डाउन नहीं होंगे तब तक इसे हरा नहीं सकते हैं।

Related posts

रामपुर नरेश से  71 लीटर शराब बरामद

ETV NEWS 24

सिलाई सीखने गई 14 वर्षीया किशोरी लापता , पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

admin

सीयूएसबी में मनाया गया अंतर्राष्‍ट्रीय मातृभाषा दिवस

admin

1 comment

Sittu singh April 24, 2020 at 2:00 pm

Bahut sunder bhaiya

Reply

Leave a Comment