ETV News 24
Other

शुभांगी हास्पिटल व विपुल चैरिटी ट्रस्ट के संयुक्त अभियान मे पांच सौ लोगों का खाध सामग्री बाँटने का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – कोविड 19 कोरोना वायरस के चलते द्वतीय चरण मे चलने वाले लांक डाउन में शुभांगी हास्पिटल व विपुल चैरिटी ट्रस्ट के संयुक्त अभियान मे पांच सौ जरूरतमंदों को आवश्यक खाद्य सामाग्री बांटने का लक्ष्य बीते रविवार को पूरा हो गया हैं ।उक्त जानकारी विपुल चैरिटी ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती विद्या गौतम ने बताई उन्होने कहाकि हमारा व शुभांगी हास्पिटल का संयुक्त अभियान रूका नही हैं । जरूरतमंदों का सहयोग चैरिटी ट्रस्ट व शुभांगी हास्पिटल द्वारा लगातार जारी हैं । बीते रविवार को 30 जरूरतमंद परिवारों को आटा,दाल,चावल,तेल,मसाला,नमक,बिस्किट व अन्य आवश्यक चीजों का किट दिया गया ।उक्त अवसर पर डाँ,राजेश गौतम (सर्जन) डाँ,सुभाष गौतम,डाँ,भीम रतन,शुभम गौतम,हरीश जम्बुद्वीपी,मिर्ज़ा तुफैल बेग व अमित जम्बूद्वीपी मौजूद रहें । जरूरतमंदों को रसद सामाग्री देते समय डाँ,राजेश गौतम ने कहाकि यदि चिकित्सीय सुविधा की जरूरत होगी तो फोन से संपर्क कर लीजिए गा ।शुभांगी हास्पिटल के संस्थापक डाँ,राजेश गौतम व विपुल चैरिटी ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती विद्या गौतम ने संयुक्त रूप से कहाकि समय कठिन जरूर हैं लेकिन हमारी आपसी सूझबूझ ही हमे इस वैश्विक महामारी से बचा सकता हैं ।सोशल डिस्टेंस और घरों मे रहने पर ही कोरोना की जंग जीत सकते हैं । डाँ,गौतम ने कहाकि शासन व प्रशासन स्तर पर जो भी कदम उठाए जा रहें हैं ।वह सिर्फ हमे आप को सुरक्षित रखने के लिए हैं । नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक हैं ।डाँ,गौतम ने कहाकि हम लगातार अपने सहयोगियों के साथ जरूरतमंदों तक पहुँच रहें हैं ।हमारा अभियान जारी हैं । उन्होने चैरिटी की अध्यक्षा व सभी सहयोगियों का शुक्रिया कहा और कहाकि हमारे सहयोगियों ने जिस तरह इस दुश्वारी के दिनों मे सहयोग किया हैं । वाक़ई मे ये कोरोना वीर साबित हुए हैं ।

Related posts

कोरेंटाईन हुए मजदूरों ने मुखिया पर व्यवस्था नही करने का लगाये आरोप

admin

नियोजित शिक्षकों की समस्या का शीघ्र निदान करें सरकार : प्रो. रंजीत कुमार

ETV NEWS 24

ऑपरेशन के दौरान 25 वर्षीया महिला की मौत, स्‍वजनों ने किया हंगामा

admin

Leave a Comment