ETV News 24
Other

अगले 15 दिनों तक बाधित रहेगी बिजली

नौहट्टा

प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के गांवों में 15 दिनों तक दिन में बिजली बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने बांका फिडर में पुर्नसंयोजन का कार्य बुधवार से प्रारंभ किया है। जिसके तहत जर्जर तार बदलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। कहीं पोल टेढ़ा हो गया है, टूटने लायक हो गए हैं उसे सुधार किया जाएगा। जयंतीपुर, पूर्णाडीह, काजीपुर, बरैचा, नवारा, बांदू, भदारा, गइतवाटीकर, शेखपुरा, बौलिया, दारानगर, बौलिया, सतियाण, केसिक्स, छिहंतर, खैरवा, कमाल खैरवा, बेलौंजा आदि गांवों की एक-एक पोल व तार की जांच कर बिजली व्यवस्था की जाएगी। विभाग ने गांवों में सूचना दी है कि लोग पानी का भंडारण व बिजली संबंधित कार्य समय से पूरा कर लें।इस संबंध में जेई बबलू कुमार ने कहा कि सुबह नौ बजे से संध्या में चार बजे तक क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी। कार्य पूरा करने का लक्ष्य 15 दिन रखा गया है।

Related posts

दरभंगा क्षेत्र से स्नातक एमएलसी के प्रत्याशी ने लोगों में बाटी राहत समाग्री

admin

14 मार्च को होगा एसपी जैन कॉलेज के पुराने छात्रों का मिलन समारोह

admin

भारत भी पहुंचा कोरोना वायरस, संभल कर रहें और ये 10 काम जरूर करें

admin

Leave a Comment