ETV News 24
Other

कोरोना वायरस के दरम्यान लाॅकडाउन झेल रहे जरूरतमंद लोगों के सहायतार्थ भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी मसौढी शाखा की ओर से चलाये जा रहे पुनीत राहत सामग्री

अभियान कार्यक्रम में कई उदार हृदय के लोगों का सहयोग प्राप्त हुये हैं । इनमें श्रवण मालाकार (खुशबू फूल भंडार), अरूण कुमार व उपेन्द्र कुमार निराला (राॅयल डायग्नोस्टिक सेंटर), शुशील कुमार जी (अच्युत आर सी एम पिक अप सेंटर) राहुल सर, विद्या एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक और दीपक केशरी, व्यवसायी आदि शामिल हैं । अब तक भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी मसौढी की ओर से लगभग पांच सौ लोगों को मास्क और डिटाॅल साबुन एवं लगभग साठ जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराये गये हैं । रेड क्राॅस के प्रभारी विश्वरंजन ने बताया कि यह सहयोग आगे भी जारी रहेगा ।

Related posts

बाईक चलाकर कोलकाता से मुखिया प्रतिनिधि पहुंचे घर,अपने को डिभियाँ कोरोंटाईन सेंटर में किया कोरोंटाईन

admin

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मां-बेटी की मौत, पति घायल

admin

लॉकडाउन में सरकार की नीतियों के विरुद्ध किया उपवास

admin

Leave a Comment