ETV News 24
Other

समाजसेवी ने पृथ्वी दिवस पर किया कोरोना मुक्ति हवन

करगहर—डिभियाँ गांव के समाजसेवी के द्वारा बुधवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर कोरोना मुक्ति हवन व पूजा पाठ किया गया। जब संपूर्ण विश्व वैश्विक कोरोना संक्रमण महामारी से जूझ रहे तब ऐसे वक्त में डिभियाँ गांव निवासी समाजसेवी शिवम पांडे के द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं वैश्विक महामारी कोरोना के अंत के लिए पृथ्वी पूजा एवं प्रकृति पूजा करते हुए हवन किया गया । शिवम पांडे ने बताया कि आज प्रकृति का अंधाधुंध दोहन बेजुबान जानवरों पर किया गया अत्याचार एवं मानव के असीमित स्वार्थ का ही परिणाम है। यह संपूर्ण मानव जाति का अस्तित्व कोरोना की वजह से संकट में है। ऐसी परिस्थिति में सभी प्रकृति जीवो के प्रति दया का भावना रखते हुए और सर्व धनं सर्व धर्म समभाव के आदर्श पर चलते हुए भारतीय मूल मंत्र सर्वे भवंतूसुखिनाः के उच्चारण के साथ जगत के कल्याण हेतु वातावरण शुद्धि हवन किए । उन्होंने बताया कि हमारे वैदिक रीति रिवाज में जो हवन की परंपरा है वह एक प्राकृतिक सैनिटाइजर की तरह कार्य करता है। भारतीय मूल ग्रंथ स्वच्छता पर सदैव जोड़ देते हैं। आज संपूर्ण दुनिया भारतीय संस्कृति की तरफ उन्मुख हो रही है ऐसी परिस्थिति में भारत ने साबित किया है कि वह विश्व गुरु था है और सदैव रहेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि वह सरकार का दिशा-निर्देश का पालन करें। साथ ही मनवाणी कर्म से शुद्ध और स्वच्छ रहने का आवाहन किया।

Related posts

क्रेजी रोमियो व हिट रोमियो के साथ दो गिरफ्तार

admin

धोरडिहाँ में एक साथ तीन घरों में हजारों की चोरी

admin

कुर्था में नामांकन के पहले दिन 17 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा

ETV NEWS 24

Leave a Comment