ETV News 24
Other

लाक डाउन मे फँसे मजदूरो को बीडीसी ने पहुंचाया राशन सामग्री

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर- (रोहतास )

कोरोना संक्रमण को लेकर जहाँ पूरा देश पूर्णतः लाक डाउन है । कुछ लोग बिहार से जाकर अन्य प्रदेशो मे फँसे हुए है तो कही अन्य प्रदेशो के लोग बिहार मे फँसे हुए है । ऐसे ही एक झारखंड के कुछ मजदूर करगहर प्रखंड के घोरडिहा मे पिछले दो महीने पहले से आकर फँसे हुए है । ऐसे मे उन लोगो का जीविकोपार्जन का काम बंद हो जाने से भुखमरी के कगार पर आ गये है । पहले वह मेहनत मजदूरी कर कमाते खाते थे अब काम बंद हो जाने से बेरोजगार बैठे है । इस स्थिति मे कुछ समाजसेवी आकर सहायता कर देते है तो उनके घर चूल्हा जलता है । मजदूरो के बीच रविवार को जदयू महिला प्रखंड अध्यक्ष पूनम देवी ने उन गरीब मजदूरो के बीच जाकर चावल, दाल, साबुन एवं वस्त्र का वितरण की । जिससे उनके परिवारो के पेट के लिए दो वक्त का भोजन बन सके । उन्होंने सभी मजदूर परिवारो के बीच जाकर यह भी बताया कि आप लोग जहां रह रहे है वही रहे बेवजह बाहर न निकले दूरी बना के रहे एवं हर घंटे साबुन से हाथ धोये सरकार के आदेश का पालन करे ।

Related posts

केस निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी होंगे दंडित :एसपी

admin

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जिला के सभी स्कूलों के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

ETV NEWS 24

मुख्य बाजार सहित गांवों में किया दवा का छिड़काव

admin

Leave a Comment