ETV News 24
Other

करगहर में आग ने जमकर मचाई तबाही तीन परिवारों का छिना आशियाना

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर — कोरोना के खौफ और लॉकडाउन के बीच प्रखंड़ क्षेत्र में कई दिनों से अलग अलग जगहों पर आग भी जमकर तांडव मचा रहा है। जिस के आग के तांडव में रविवार के रात्रि में प्रखंड के शिवन गांव में अचानक आग लगी और भयंकर आग के लपटें में तीन गरीब के घर जलकर राख हो गया । जिससे गरीब का आशियाना पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया । घटना के संबंध मे बताया जाता है कि शिवन गांव के खेत में आग के लपटें दुसरे गांव से आकर शिवन के बधार में लग गई । आग की लपटे आंधी के बहने से तेज गति से पकड़ती चली गई ।खेत मे आग पकड़ते -पकड़ते रामधारी पासवान , जंगबहादुर पासवान एवं जंगली पासवान के घर को लपेटे मे ले लिया । आनन-फानन मे किसी तरह सभी परिवार भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए परन्तु घर का सारा सामान चावल, खलिहान मे थ्रेसर से काटने के लिए रखा डेढ बीघा का गेंहू, पलंग, बक्सा मे रखे जरूरी कागजात के साथ साथ कपड़े, गहना एवं पंद्रह हजार नगद जल गये । साथ ही घर मे बंधे दो बकरी आग से जलकर मर गई । अब आलम यह है कि इन गरीबो के पास खाना खाने के लिये कुछ भी नही बचा है । तीन परिवारो के साथ सोलह सदस्य भूख से तड़प रहे है । मगर इनलोगो का अब रोजमर्रा की जिंदगी कैसे कटेगी यह सोच सोच कर घर के सारे सदस्य रो रहे है । तीन परिवारो मे छोटे-छोटे बच्चे बच्चिया भूख से बिलख बिलख कर रो रहे है जिससे लोगो के आँख मे आँसू आ जा रहे है । कुछ समाजसेवी इन परिवारो को खाने के लिए दिये है लेकिन सवाल यह उठता है कि कब तक कोई मदद करेगा । फिलहाल खबर लिखे जाने तक प्रशासन के तरफ से कोई मदद के लिए आगे नही आया है ।

Related posts

सिवान में नाकाम प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या,प्रेमी गिरफ्तार

admin

आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण, सबर लोगों को चिकित्सा अनुदान से कराया गया अवगत

admin

राज्य के बाहर लाॅकडाउन में फॅसे बिहार के मजदूरों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये सहायता राषि पहुॅचाने वाला देष का पहला राज्य बना बिहार

admin

Leave a Comment