ETV News 24
Other

सिवान में नाकाम प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या,प्रेमी गिरफ्तार

सिवान से सचिन की रिपोर्ट

सिवान/बिहार

सीवान से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां सीवान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीवान पुलिस ने युवती की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है एवं आरोपित को भी गिरफ्तार कर ली है साथ ही हत्या में प्रयुक्त समान एवं आरोपी के कपड़े को भी बरामद की है। बता दे कि सीवान जिला के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर खजरौनी गांव में बीते शुक्रवार की रात धारदार हथियार से गला रेतकर एक इण्टर की छात्रा रंजना कुमारी(17 वर्षीय)की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। हत्या के बारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इसको लेकर परिजन सीवान में शव को लेकर बवाल भी किए थे एवं दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाए थे। जिसके बाद सीवान के एसपी नवीनचंद्र झा ने इस मामले में एक टीम का गठन कर जल्द से इस कांड का उद्भेदन करने का निर्देश दिया था। टीम ने इस कांड की जांच की एवं चार दिन के अंदर मामले का खुलासा कर दिया। इस मामले में आज सीवान के एसपी नवीनचंद्र झा ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि युवती की हत्या प्रेम प्रसंग में हुआ है और उसकी हत्या उसका प्रेमी ही किया है। इन्होंने बताया कि मृतका रंजना कुमारी सन 2017 में अपने नानी के घर माहपुर के खजरौनी में मैट्रिक के परीक्षा देने आई थी। उसी दौरान घर के नजदीक के इबरार आलम पिता आलमगीर अंसारी से इसका प्रेम हुआ। मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद मृतका अपने पिता के साथ कलकत्ता चली गई थी। कलकत्ता जाने के बाद दोनों एक दूसरे से मोबाइल से बात करते थे। लेकिन करीब 6 माह तक लड़की अपने प्रेमी से कम बात कर रही थी एवं अपनी दूसरी प्रेम-प्रसंग की बात कलकत्ता में ही बता रही थी। जिसके कारण आरोपी काफी नाखुश रहता था। 30 नवंबर 2019 को मृतका रंजना अपने पहले प्रेमी इबरार को मेसेज कर बताई की वो नानी के घर आ रही है। तभी आरोपी इस बीच प्लान बना दिया कि उसकी हत्या कर देनी है। प्लान के अनुसार आरोपी इबरार आंदर बाजार से पॉलीथिन एवं चाकू खरीद कर लाया था एवं अपने घर रखा था। योजना के अनुसार लड़की से मिलने के काफी दबाव बनाने लगा जिसपर मृतका लड़की रंजना 6 दिसंबर 2019 को मिलने के लिए राजी हो गई। 6 दिसंबर की रात्रि 11:30 घर से निकलकर आरोपी इबरार से मिलने आई और दोनो घर के पास में ही जा कर बैठ गए एवं बात करने लगे। बात के दौरान आरोपी इमरान ने मृतका से बोला कि तुम कलकत्ता वाले प्रेमी को छोड़ दो तथा मुझसे शादी कर लो। जिसपर लड़की द्वारा इनकार किए जाने पर आरोपी मृतका को पटककर मुंह दबाकर चाकू से गला रेत कर हत्या कर दिया तथा खरीदे गए पॉलीथिन में लड़की के शव को रखकर लड़की के बगल के गली में ले जाकर फेंक दिया तथा अपने पहने टीशर्ट जीन्स चाकू तथा मोबाइल को अपने घर के पास नाली में फेंक दिया था। इस बात का खुलासा लड़का के गिरफ्तारी के बाद हुआ। लड़का ने सारी बाते खुद स्वीकार किया है। जिसके पास से मोबाइल, हत्या में पहने गए कपड़े, चाकू बरामद किया गया है।

Related posts

पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण शिक्षकों के शुरू

ETV NEWS 24

गुप्ता धाम भक्तों का लगा ताता

admin

कब तक अन्नदाता झेलते रहेंगे गम

admin

Leave a Comment