ETV News 24
Other

विभिन्न हिस्सों में फंसे छात्र-मजदूरों से एकजुटता को लेकर भूख हड़ताल संपन्न

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

ताजपुर

विभिन्न शहरों में फंसे छात्रों और मजदूरों को जांच कराकर घर पहुंचाने, तमाम जरूरतमंदों को राशन, राशि और राशनकार्ड देने की मांग को लेकर रविवार को शाहपुर बधाबधौनी में इनौस जिला सचिव आशिफ होदा के नेतृत्व में एक दिवसीय एकजुटता भूख हड़ताल किया गया.
मौके पर इनौस नेता आशिफ होदा ने सरकार से मांग किया कि जल्द से जल्द बिभिन्न शहरों में फंसे छात्रों एवं मजदूरों को जाँच करा कर घर पहुंचाए सरकार. उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बगैर पूर्व तैयारी के सरकार द्वारा लाकडाउन की लागू किए जाने के कारण लोग भूखे मरने की स्थिति में है. उन्होंने कहा कि सरकार तमाम जरूरतमंदों को भोजन, राशन, राशि, राशनकार्ड दें ताकि डूबते तिनके के सहारे जी सकें।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, लॉकडाउन में घटना को दिया अंजाम

admin

शहर में करवाया गया दवा का छिड़काव

admin

सामाजिक एकता दिवस की तैयारी की प्रेस वार्ता

admin

Leave a Comment