ETV News 24
Other

सामाजिक एकता दिवस की तैयारी की प्रेस वार्ता

समस्तीपुर

वतन विकास संगठन, भीम आर्मी एकता मिशन, एकलव्य जागृति मंच, बहुजन क्रांति मोर्चा, बिहार मुस्लिम मोर्चा, आल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के संयुक्त बैनर तले संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का 643 वाँ जयंती सह इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए काले कानून CAA NPR, संभावित NRC के विरूद्ध कमजोर एवं वंचित समाज को सामाजिक चेतना हेतु “सामाजिक एकता दिवस” समारोह का आयोजन दिनांक: 09 FEB 2020, 11:00 चीनी मील में आयोिजत की गई है.

इस महासभा में पच्चीस हजार से ज़्यादा लोगों के भाग लेने का अनुमान है, उकत बातें वतन विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता अंज़ारुल हक सहारा ने स्थानीय प्रदेश कार्यालय आज़ाद चौक, ताजपुर रोड, में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, उन्होंने कहा कि इस अवसर पर देश से राष्ट्रीय स्तर के कई विख्यात वक्तागण जिसमें बम्बई हाई कोर्ट के न्यायधीश जस्टिस कोल्से पाटिल, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जितेंद्र आव्हाड, पूर्व सांसद संजीव दिक्षित, अंतरराष्ट्रीय दलित नेता मार्टिन माईकवन, लेखक फराह नकवी, कुलाधिपति रमाशंकर सिंह, एक्टिविस्ट उमर खालिद, एक्टिविस्ट फहद अहमद, एक्टिविस्ट आकृति भाटिया, विजय प्रताप मलहोत्रा, आयशा राणा इत्यादि अतिथि इस महासभा को संबोधित करेंगे, यह महासभा देश के दिशा और दशा निर्धारित करेगी तथा एक नया सामाजिक संरचना की शरुआत होगी ।

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष सैयदुल जफर अंसारी, मोहम्मद हसीब अहमद, जावेद भाई, मन्नू पासवान , असरार दानिश, औसाफन नबी, अरुण कुमार सहनी, राजन पासवान, रंजन कुमार, प्रमोद साह, इत्यादि, मो अज़ीम मुखिया, राम विनय राम, विशाल सम्राट, इत्यादि लोगों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया।

Related posts

कोविड 19 जैसे महामारी के वजह से गृहमंत्री द्वारा दो हफ्ते के लिए लाॅक डाउन बढ़ाएँ जाने के वजह से समाजसेवी पप्पू रिजवान ने कहा मैं गरीबों का मसीहा बन कर समाज सेवा लगातार करता रहूँगा

admin

मैट्रिक परीक्षा आज से शुरु,हरी सब्जियों के चढ़े भाव

admin

नवादा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हमला मामले में फरार मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

admin

Leave a Comment