ETV News 24
Other

लॉक डाउन में प्राइवेट स्कूल के बच्चे कर रहे हैं ऑनलाइन क्लास

पुष्पा कुमारी

डेहरी( रोहतास )

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगे लॉक डाउन में प्राइवेट स्कूल के बच्चे करीब 2 सप्ताह से अपने घरों में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। इस ऑनलाइन क्लास से बच्चे अपने घरों में ही व्यस्त हैं। इसी कड़ी में तिलौथू प्रखंड अंतर्गत चंदनपुरा के जीवन उत्सव पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुए करीब 2 सप्ताह हो चुके हैं । विद्यालय के व्यवस्थापक मिथलेश कुमार ने बताया कि शिक्षक – शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत के द्वारा नोट्स बच्चों तक ऑनलाइन पहुंचाया जा रहा है। साथ ही गृह कार्य की व्यवस्था भी व्हाट्सएप के माध्यम से कराई गई । जहां विद्यार्थी अपने प्रश्न हल करके शिक्षकों के पास भेजकर आसानी से जांच कराते हैं। इस स्थिति में विद्यालय सदैव प्रयासरत है और सदा रहेगा। ताकि किसी भी तरह की आपदा में भी बच्चों की पढ़ाई लिखाई से कोई समझौता नहीं हो, साथ ही साथ विद्यालय के अभिभावक से भी अनुरोध है कि विद्यालय की ऑनलाइन शिक्षा पद्धति को सफल बनाने के लिए खुद भी ध्यान दें ताकि आपके बच्चों की पढ़ाई पूरा हो सके । साथ ही विद्यालय व्यवस्थापक महोदय सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों के घर पर पढ़ाई जारी रखने और सुरक्षित रहने का निवेदन किया। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की व्यवस्था एवं घर पर उत्साह पूर्वक पढ़ रहे बच्चों को देखकर विद्यालय को अभिभावक गण भूरी-भूरी प्रशंसा किया हैं।

Related posts

द ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल में एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चे किए गए सम्मानित

admin

समस्तीपुर में तेज रफ्तार का कहर जारी दूसरे दिन भी जाड़ी,स्कूली छात्र को रोंदा घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत

admin

मुजफ्फरपुर में किसान उतरे सड़क पर, डीएम के समक्ष जमकर विरोध

admin

Leave a Comment