ETV News 24
Other

हॉकरों-पत्रकारों को दिया गया मॉस्क-सेनिटाइजर

ब्यूरो रोहतास/संदीप भेलारी

सासाराम

रोहतास जिला के नोखा में
कोरोना को ले देश में जारी लॉकडाउन में अपनी सुरक्षा दांव पर लगा ड्यूटी निभा रहे मेडिकल कर्मी, पुलिस-प्रशासन व मीडियाकर्मियों की भूमिका सराहनीय है। नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि देश-समाज के हित में लगे ऐसे कर्मियों का सहयोग करें। रविवार को ऑक्सन कॉवेंट स्कूल के निदेशक हरिओम तिवारी ने हॉकरों-पत्रकारों के बीच मॉस्क, सेनिटाइजर, हैंडवाश व साबुन का वितरण करते हुए कही। संकट की घड़ी में अखबार हॉकर व पत्रकार सच्चे मित्र की भूमिका निभा रहे हैं। ड्यूटी के साथ कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। विद्यालय बंद होने की स्थिति में प्रबंधन द्वारा बच्चों को ऑनलाइन, यूट्यूब व वाट्सएप से शिक्षा दी जा रही है। अभिभावकों, शिक्षकों व छात्रों से घरों में रहने की अपील की जा रही है

Related posts

रेड जोन में पटना का राजा बाजार इलाका, पॉजिटिव मरीज मिलते ही खाजपुरा को किया गया सील

admin

बाल्मीकिनगर पैक्स चुनाव लटका अधर में, 2020 में होने की संभावना

ETV NEWS 24

नागरिकता बिल का विरोध कर रहे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता को पुलिस ने लिया हिरासत में

admin

Leave a Comment