ETV News 24
Other

मरीजों के इलाज के समय स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों सहित सफाई कर्मियों को भी पीपीई किट चाहिए:-प्रमोद राम

समस्तीपुर/बिहार

सुरक्षा किट उपलब्ध कराने की मांग राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद राम ने सरकार से की है l उन्होंने कहा कि सफाई कार्य में लगे हुए तमाम मजदूर दलित समुदाय से आते है l इनकी उपेक्षा किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निराशाजनक पहलू है l सफाईकर्मियों को सबसे ज्यादा खतरा है लेकिन उन्हें वैयक्तिक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराये गये हैं। कोरोनावायरस महामारी के बीच सफाई का काम करने वाले सफाईकर्मियों को वैयक्तिक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया जाना चाहिए। राजद नेता ने सभी सुरक्षा उपाय उपलब्ध कराने के साथ सफाई कर्मियों को 50 लाख रुपये की बीमा कराने की भी मांग की है। वही दूसरी ओर राजद नेता प्रमोद राम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि रु. 400 प्रति व्यक्ति प्रति है, जो बेहद कम है l इसे तुरंत कम से कम रु. 2,000 प्रति माह तक बढ़ाया जाना चाहिए l उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को मनरेगा मज़दूरों की वित्त वर्ष 2019-20 की सभी बकाया मज़दूरी का तुरंत भुगतान करना चाहिए l कोरोना महामारी व लॉकडाउन को देखते हुए सभी दिहाड़ी मजदूरों को 06 माह तक का मुफ्त राशन , 12,000 रुपये नगद राशि व उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाना चाहिए l

Related posts

पत्नी की हत्या के आरोपी पति को दस साल की सजा,मामला दहेज हत्या का

ETV NEWS 24

गरीबों को मोटरसाईकिल पर लादकर सब्जी पहुंचा रहे युवा नेता इंजीनियर विवेक सिह कुशवाहा

admin

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने सारवां प्रखण्ड अंतर्गत दुखी बाबा मंदिर का अवलोकन किया

admin

Leave a Comment