ETV News 24
Other

भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी मसौढी द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री, मास्क और साबुन वितरण‌ किया गया

मसौढ़ी में भारतीय रेड क्राॅस के द्वारा आगे भी वितरण जारी रहेगा। जिन्हें कहीं से कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है ऐसे लोगों को यथोचित सहयोग करना रेड क्राॅस की पहली प्राथमिकता है । इसमें वैसे मध्यम वर्गीय परिवार या आर्थिक रूप से कमजोर लोग शामिल हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं रहने से ना तो राशन ही उपलब्ध हो रहा है और न ही प्रतिष्ठा की वजह से ये किसी के सामने हाथ पसार रहे हैं । इसमें दूसरे जिलों से यहां आकर काम करने वाले लोग, पूजा पाठ कराकर अपना जीविका चलाने वाले पंडित पुरोहित, छोटे दुकानदार और लाॅज आदि में रहकर पढाई करने वाले विद्यार्थी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं । रेड क्राॅस सोसाइटी के स्वयंसेवक संस्था के प्रभारी विश्वरंजन के नेतृत्व में ऐसे जरूरतमंद लोगों की सूची बनाकर उन्हें निरंतर सहयोग कर करा रहे हैं । इन स्वयंसेवकों में श्रवण मालाकार, उपेन्द्र कुमार निराला, शुशील कुमार, अरूण कुमार, विवेक, सोनी कुमारी, आदित्य कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं ।

Related posts

दिनारा में युवा दिवस पर रन फ़ॉर फिटनेस,योग प्रशिक्षण एवं एरोबिक ब्यायाम का आयोजन

admin

रंजीत कुमार के नेतृत्व मसौढ़ी में जरुरतमंदों को 521 लोगों तक कच्चा राशन वितरण किया गया

admin

बढ़ती हुई प्याज की कीमती को लेकर मुजफ्फरपुर में सड़क पर ही किया अनोखा प्रदर्शन,और केंद्रीय मंत्री रामविलास का फूंका पुतला

ETV NEWS 24

Leave a Comment