मुजफरपुर/बिहार
मुजफरपुर के नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल रोड में लोगो ने किया अनोखा प्रदर्शन।सड़क पर ही बढ़ती हुई प्याज की कीमती को लेकर जताया नाराजगी और कहा यह कुछ और नही बल्कि किचेन स्ट्राइक है।
लागतार बढ़ रही प्याज की कीमती को लेकर पूरे सूबे के अंदर आम लोगों में हाहाकार मचा हुआ है वहीं महिलाओं की समस्या अब केचेन से लेकर सड़क पर आ गई है।आज इसको लेकर मुज़फ़्फ़रपुर में दिख रहा है एक अद्भुत विरोध और प्रदर्शन जिसमे इसके लिए जिम्मेदार पीएम और खाद्य उपभोक्ता मंत्री को जिम्मेदार ठहराया और सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हुए कहा देश में अंदर मानो घरेलू केचेन सर्जिकल स्ट्राइक हो गया हो।मुज़फ़्फ़रपुर के सदर अस्पताल रोड में समाजिक संगठन परिवर्तनकारी मोर्चा के कार्यकर्तओं ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को प्याज की माला पहनाकर किया पुतला दहन।