ETV News 24
Other

जीवन रक्षक कोरोना योद्धाओं पर हमले का अर्थ शत्रु की मदद करना है—- सुनील कुमार

सासाराम

ब्यूरो रोहतास, संदीप भेलारी

सासाराम रोहतास देश में आजकल जहां-तहां कोरोनाकोविड-19 जैसे प्रभावशाली अदृश्य शत्रु को वैज्ञानिक, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी वीर योद्धा ही हरा सकते हैं इस महायुद्ध में पुलिस, सफाईकर्मी, बैंक कर्मी, आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग आदि महत्त्वपूर्ण सहकर्मी योद्धा हैं
परमाणु बम, हायड्रोजन बम, मिसाइल, तोप से इस शत्रु को नहीं हरा सकते
हाँ, कोई भी लड़ाई सिर्फ सैनिकों के पराक्रम से नहीं जीती जा सकती जनता का साथ जरूरी है जनता के मनोबल और सहयोग से ही विजयश्री हासिल होती है चाहे सेना कितनी भी पराक्रमी हो
डॉक्टरों , स्वास्थ्यकर्मियों , पुलिसकर्मियों पर हमले कर
आत्मघाती रास्ता अपनाना कोरोना जैसी कई शत्रु को ही बढ़ावा देना है
सरकार और सरकार के प्रशासन को हर एक व्यक्ति , कोरोना योद्धाओं की सौ प्रतिशत सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए
जनहित, राष्ट्रहित, मानवता के कार्य में लगे योद्धाओं के हमलावरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
जनता के सभी वर्गों , हर मोर्चे , हर क्षेत्र को पृथ्वी परिवार के इस महासंकट को मिलकर दूर करना है
हाँ, हम कर सकते हैं यदि एक साथ रहकर लॉक डॉन का पालन करें तथा इन योद्धाओं को समान करें और सरकार की हर बात पर अमल करके साथ निभाए तो कोरोना को हराने में देर नहीं लगेगी।

Related posts

खनन और परिवहन से सरकार को हो रही है राजस्व की क्षति

ETV NEWS 24

जल जीवन हरियाली योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गया को सौगात

admin

आम पर पड़ा लाही का प्रकोप, फसलें होगी खराब

admin

Leave a Comment