ETV News 24
Other

कागजों में ही उलझ कर रह गया सरकारी योजना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार सरकार की घोषणा थी गरीबो को अनाज दिया जाएगा जन वितरण प्रणाली के माध्यम से और 5 kg ज्यादा दिया जाएगा लेकिन लॉक डाउन के 21 दिन आज बिट गए उसके बाद भी केंद्र और राज्य सरकार की नीति में भूखे मरने को विवस है दिहाड़ी गरीब मजबूर मजदूर और शिक्षकों की कितनो की मौत गरीबी लाचारी वेतन के अभाव में हो चुकी है। उजियारपुर में राजद सचिव मोo परवेज आलम ने कहा है कि बिहार सरकार ने घोषणा किया था कि राशनकार्ड धारकों को जैसे हर माह अनाज मिलता है वो पूर्व से तय रियायती दर 2 रूपये प्रति किलोग्राम गेहूं और 3 रूपये प्रति किलोग्राम चावल मिलेगा ही, साथ ही प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम चावल भी मुफ्त मिलेगा। जबकि प्रत्येक परिवार को 1 किलोग्राम दाल दी जाएगी। लेकिन महेशपट्टी पंचायत सहित उजियारपुर प्रखंड के कई पंचायतो में उपभोक्ताओं को इसे अब तक मुहैया नहीं कराया गया है l
साथ ही उजियारपुर प्रखंड के कई पंचायतो के हजारों राशन कार्डधारियों को भी अब तक 1,000 रुपये प्राप्त नहीं हुए है l राजद जिला सचिव मोo परवेज आलम ने कहा कि इसी प्रकार उजियारपुर के किसानो को भी अब तक रबी फसल की क्षतिपूर्ति अनुदान नहीं मिल सका है l उन्होंने कहा कि फरवरी-मार्च माह में हुई बारिश, ओलावृष्टि और आंधी से किसानों की फसल को काफी क्षति पहुंची थी l कहा कि इस समय प्रदेश में सबसे ज्यादा बदहाल किसान है l उनकी फसल ओलावृष्टि और असमय बरसात से पहले ही चौपट हो गई थी l प्रदेश की सरकार ने अब तक किसानों को फसल का मुआवजा नहीं दिया है । किसान चिंतित और परेशान है। राजद नेता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन है l वहीं बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि ने फसलों को पहले ही काफी नुकसान पहुंचाया है और अब लॉकडाउन के चलते तैयार फसलों को काटने व अगली फसल बोने के लिए खेतों को तैयार करने में भी किसानों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है l जैसे तैसे जिन किसानों ने फसल काट भी ली है तो क्रय केंद्र बंद हैं l जिला राजद सचिव मोo परवेज आलम ने सरकार से मांग की है कि महेशपट्टी पंचायत सहित उजियारपुर प्रखंड के सभी किसानो को फसल क्षतिपूर्ति अनुदान मुहैया कराया जाय तथा राशनकार्ड धारक परिवारों को जन वितरण प्रणाली की दुकानों में नियमित तौर से हर माह मिलने वाले राशन के अतिरिक्त मुफ्त अनाज का वितरण यथाशीघ्र कराने हेतु आवश्यक , अपेक्षित व न्यायोचित पहल किया जाय l

Related posts

भारत के मानचित्र के चारों ओर मोमबत्ती जलाकर पुलवामा के शहीद सैनिकों को सत्याग्रहियों ने दिया श्रद्धांजलि

admin

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भाजपा महामंत्री ने मुख्यमंत्री राहत कोष मे दिया सहयोग राशि

admin

मानव श्रृखंला को सीयूएसबी कुलपति प्रोफेसर राठौर ने दिया समर्थन

admin

Leave a Comment