ETV News 24
Other

बैंक ऑफ इंडिया में खाता धारियों को सैनिटाइज करके ही शाखा में  प्रवेश दिया जा रहा है: रोहित कुमार

नगर परिषद कम्युनिटी किचन में भी बैंक ऑफ इंडिया ने दी खाद्य सामग्री

डेहरी ऑन सोन रोहतास

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देश व्यापी लॉक डाउन के चलते गरीबों, महिलाओं बुजुर्गों तथा दिव्यांग जनों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा जिन जनधन खातों में 500 रूपये राशि भेजी गई है जिसकी निकासी के लिए बैंकों में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ रही है ।विदित हो कि 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे 11 अप्रैल को द्वितीय शनिवार और 12 अप्रैल को रविवार होने के चलते बैंक की शाखाएं लगातार तीन दिनों तक बंद रहे ।सोमवार को बैंक की शाखाएं खुली तो ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि 14 अप्रैल को भी अंबेडकर जयंती के चलते बैंक की शाखाएं पुनः बंद रहेगी इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया डेहरी ऑन सोन शाखा के वरीय प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि जिन बचत खातों में सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राशि अंतरित की गई है ,ग्राहक अपनी सुविधानुसार कभी भी निकाल सकते हैं ।उन्होंने बताया कि भीड़ के बावजूद ग्राहकों को काफी सहयोग किया जा रहा है तथा बैंक में प्रवेश करने वाले सभी खाताधारकों को सैनिटाइज करके शाखा में प्रवेश दिया जा रहा है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि सरकार प्रशासन तथा हमारे आंचलिक कार्यालय पटना से मिले निर्देशों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन किया जा रहा है। इस भीषण त्रासदी से उबरने के लिए काफी दिनों से अपने परिवार से दूर बैंक के स्टाफ सदस्यों द्वारा निर्भीक होकर किए जा रहे कार्यों के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया ,वहीं उन्होंने बताया कि नगर परिषद डेहरी डालमियानगर में चल रहे कम्युनिटी किचन में बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा गरीबों को भोजन के लिए खाद्य सामग्री सोमवार को दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए आप लोग लॉक डाउन का पालन करें अपने अपने घरों में रहें बहुत ही आवश्यक हो तभी आप बाहर निकले उन्होंने अपने ग्राहकों से भी अनुरोध किया कि आप बैंक में आए तो सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें।

Related posts

बेतिया जिला की खास खबरें, 03/12/3019

ETV NEWS 24

कोंग्रेस के स्थापना दिवस पर कोंग्रेस ने भारत बचाओ मार्च निकला

admin

सासाराम में बाइक पर सवार को ट्रक ने रौंदा, पिता की मौत पुत्र घायल

ETV NEWS 24

Leave a Comment