ETV News 24
Other

सासाराम में बाइक पर सवार को ट्रक ने रौंदा, पिता की मौत पुत्र घायल

सासाराम/बिहार

सासाराम आज बुधवार को बाइक सवार पिता पुत्र को ट्रक ने रौदं दिया जिस कारण घटनास्थल पर ही पिता की मौत हो गई ।जबकि पुत्र जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। गंभीर हालत देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।बताया जाता है कि धनसोई के रहने वाले केशव प्रसाद यादव अपने पुत्र के साथ दवा लेने के लिए सासाराम आ रहे थे इसी क्रम में विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी। जिस कारण पिता कूछ दूरी पर फेंका गयेऔर ट्रक का चक्का उनके सर पर चढ़कर गुजर गया जिस कारण उनकी मौत हो गई ।पुत्र की हालत भी गंभीर है जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। धनसोई के रहने वाले थे किशु प्रसाद यादव जिनकी मृत्यु हुई है ।शव का सासाराम पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया मामले की छानबीन की जा रही है कि कैसे एक्सीडेंट हुआ ।

Related posts

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपवलिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

admin

शकील अहमद एडवोकेट ने कहा दरगाह शरीफ की विवादित प्रबंध समिति के अध्यक्ष के विरुद्ध लाॅक डाऊन को गम्भीरता घटाने ,दुकानदारो से दबाव मे लेकर किराया वसूलने और जेठ मेले को पूरी तरह स्थगित न करने का अपराध पंजीकृत कर प्रशासन वैधानिक कार्यवाही करे

admin

भाजपा नेता ने की सरकारी कर्मी से मारपीट, एफआईआर दर्ज

ETV NEWS 24

Leave a Comment