सासाराम/बिहार
सासाराम आज बुधवार को बाइक सवार पिता पुत्र को ट्रक ने रौदं दिया जिस कारण घटनास्थल पर ही पिता की मौत हो गई ।जबकि पुत्र जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। गंभीर हालत देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।बताया जाता है कि धनसोई के रहने वाले केशव प्रसाद यादव अपने पुत्र के साथ दवा लेने के लिए सासाराम आ रहे थे इसी क्रम में विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी। जिस कारण पिता कूछ दूरी पर फेंका गयेऔर ट्रक का चक्का उनके सर पर चढ़कर गुजर गया जिस कारण उनकी मौत हो गई ।पुत्र की हालत भी गंभीर है जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। धनसोई के रहने वाले थे किशु प्रसाद यादव जिनकी मृत्यु हुई है ।शव का सासाराम पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया मामले की छानबीन की जा रही है कि कैसे एक्सीडेंट हुआ ।