ETV News 24
Other

जिले के ख्यातिलब्ध चिकित्सक सह समाजसेवी डाo एन. एल. झा के निधन से जिला में शोक की लहर दौड़ गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर के स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने इसे चिकित्सा जगत की बहुत बड़ी क्षति बताते हुए अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की है l उन्होंने कहा कि डॉo एन.एल.झा केवल समस्तीपुर नहीं बल्कि पूरे बिहार की शान थे। उन्होंने अपने जीवन काल में अपनी चिकित्सा से लाखों परिवारों को खुशियां दी। आम लोगों के लिए वो प्रेरणा स्रोत थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। उनके निधन पर समाजसेवी हरेन्द्र कुमार , व्यवसायी सोनी सिंह , रेलवे ट्रेड यूनियन (ECRKU) नेता एस.के.निराला , पूर्व प्रमुख जवाहर राय, जितवारपुर चौथ के सरपंच विष्णु राय, शिक्षाविद प्रोफेसर दिनेश कुमार , समाजसेवी सह कनीय अभियंता ईo राजेश कुमार राय, समाजसेवी विधा भूषण यादव , अवकाशप्राप्त रेल लोको पायलट मौजेलाल सिंह , समाजसेवी रामविनोद पासवान , प्रमोद कुमार पप्पू , समस्तीपुर विकास मंच के मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार रम्भू , समाजसेवी मनोज कुमार राय, जयलाल राय, रविन्द्र कुमार रवि , राजीव प्रकाश सर्राफ, नागमणि , मोo परवेज आलम , मुखिया जागेश्वर बैठा , समाजसेवी मोo वशीर आलम , मोo आसिफ इकबाल आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है ।

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लिया बड़ा फैसला रात 12 बजे से 15 जिले होंगे पूरी तरह सील आवश्यक सामानों की होगी होम डिलिवरी

admin

रेलवे की बिशेष तैयारी ,बिहार पुलिस परीक्षा के दौरान चलेगी तीन स्पेशल ट्रेन

admin

कोरोना वायरस(covid-19) के दृष्टिगत देखते हुऐ जिला अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे अधिकारियों के साथ समीक्षाबैठक

admin

Leave a Comment