ETV News 24
Other

फिल्मी गाने और डायलॉग से समझाते मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष ,सांभा लॉक डॉन नहीं पालन करने वाले के ऊपर सरकार ने कितना जुर्माना रखा है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष श्री विशाल कुमार सिंह ने कोरोना जागरूकता अभियान चलाते हुए पैदल मार्च किय। लोगों से लॉक डाउन का पालन करने पर जोर देते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की। इस बीच थानाध्यक्ष महोदय ने “शोले फिल्म का एक डायलॉग बोले अरे ओ सांभा लॉक डॉन नहीं पालन करने वाले के ऊपर सरकार ने कितना जुर्माना रखा रे
जिससे लोग काफी खुश हुए।

इस बीच थाना अध्यक्ष महोदय ने लोगों को कड़ी चेतावनी भी दी कि यदि लॉक डाउन का पालन नहीं किया गया या उल्लंघन करते हुए पाए गए तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जुर्माना भी क्या जाएगा
थानाध्यक्ष महोदय अपनी ड्यूटी के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित नजर आ रहे हैं इसी का नतीजा है की मुसरीघरारी में लॉक डाउन की स्थिति पूरे तौर पर संतोष जनक दिखाई दे रही हैं l थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटोरी रोड के मिनी एसबीआई सेंटर पर सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है
इस बीच थाना अध्यक्ष महोदय ने लोगों को बोले कि आपलोग बैंक से अपना-अपना टोकन ले लीजिए और आपका बारी आएगा तब आप जाइएगा यदि लॉक डाउन का पालन नहीं किया गया या उल्लंघन करते हुए पाए गए तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। और आपलोगो जुर्माना भी किया जाए
थानाध्यक्ष महोदय अपनी ड्यूटी के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित नजर आ रहे हैं इसी का नतीजा है की मुसरीघरारी में लॉक डाउन की स्थिति पूरे तौर पर संतोषजनक दिखाई दे रही हैं l इस मौके पर जदयू के युवा नेता शहादत हुसैन, मोहम्मद नौशाद, असरार दानिश महफूज आलम मोहम्मद पिंटू लालबाबू पासवान मोहम्मद साहिल आदि लोग भी थाना प्रभारी का मदद कर रहे थे।

Related posts

करगहर बाजार अतिक्रमण की चपेट में,सड़के दिन-प्रतिदिन संकीर्ण होती जा रही 

admin

बिहार के समस्तीपुर में मानवता को निजी अस्तपतालो ने किया शर्मशार, दो तीन घंटे तक नवजात बच्ची की शव को कुत्ते नोचते रहे

admin

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक

ETV NEWS 24

Leave a Comment