ETV News 24
Other

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक

चार पंचायत के मुखिया सहित सभी पंचायत सचिव बैठक में रहे मौजूद।

बाल्मीकि नगर थाना अंतर्गत चंपापुर गनौली पंचायत के चंपापुर गांव में मुख्यमंत्री के आगमन पूर्व एसडीएम विशाल राज ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिस बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता मोहम्मद इमरान भी मौजूद रहे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत में किए गए कार्यों की समीक्षा सहित जो काम प्रगति पर है उसे जल्द से जल्दनिपटारा कराना था। इस बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अंचलाधिकारी शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं पंचायत सचिव उपस्थित रहे। इस बाबत बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी विशाल राज में बन रहे सड़कों का अधूरा कार्य को देखकर संबंधित संवेदक एवं अधिकारियों को फटकार लगाई साथ ही उस कार्य को यथा शीघ्र निपटारा कराने का सख्त आदेश दिया। चंपापुर गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 93 को मॉडल केंद्र के रूप में घोषित भी किया गया। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी bagaha-2 प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि बगहा 2 के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्र घोषित करने का प्रक्रिया चलाया जा रहा है। इस बैठक में सभी पंचायत के मुखिया अरे क्या हाल है ने दिए गए कार्य का बकाया राशि नहीं मिलने का भी मुद्दा उठाया जिसे अनुमंडल पदाधिकारी ने इस से संबंधित अधिकारियों को इसके लिए राशि जारी करने का आदेश दिया। इस बैठक में शिक्षा विभाग विद्युत विभाग पथ निर्माण विभाग सहित अनेकों विभाग के अधिकारी एवं संवेदक मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित मुख्य अधिकारियों में मुख्य रूप से भूमि सुधार उप समाहर्ता मोहम्मद इमरान एसडीएम विशाल राज bagaha-2 प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी बाल्मीकि नगर पंचायत के मुखिया पन्नालाल शाह संतपुर सोहरिया पंचायत के मुखिया पति राजा लाल महतो पंचायत सचिव पारसनाथ प्रसाद पंचायत सचिव राजबली राम जिला पार्षद मोतीलाल गॉड मुखिया धुराही देवी मौजूद रहे।

Related posts

विधायक निधि से अमिता भूषण ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास

admin

तीन अलग-अलग घटना का अंजाम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

admin

18 वर्षों की कानूनी-लड़ाई के बाद हिन्दुस्तान मीडिया वेन्चर्स लि0 ने अवैध और बिना निबंधनवाले दैनिक हिन्दुस्तान के मुंगेर संस्करण का प्रकाशन और बिक्री आज से बन्द किया, नया पूर्बी बिहार ।नगर संस्करण्। की शुरूआत कीं: बिहार सरकार ने दैनिक हिन्दुस्तान के मुंगेर संस्करण का सरकारी विज्ञापन विगत दो वर्षों से बन्द रखा है

admin

Leave a Comment