ETV News 24
Other

ग्लब्स पहनकर खाना परोसने की डालें आदत

बिक्रमगंज/रोहतास

कोरोना को ले सरकार व प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रही है। कोर्ट, कलेक्ट्रेट, अस्पताल से ले बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सावधानी दिख रही है। डीएम पंकज दीक्षित ने कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी निर्देश से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अवगत करा उसका अनुपालन कराने को कहा है। उक्त बातें एसोशिएशन के सचिव डॉ. रविरंजन ने कही। उन्होंने लॉकडाउन में निर्देशा का पूरी तरह से पालन करने की बातें कहीं।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपम ने कहा कि होटलों, रेस्टूरेंट सहित बाजार में ग्लब्स पहन खाद्य सामग्री परोसने व बेचने से कोरोना वायरस से बचाव हो सकता है। वहां सेनिटाइजर रखना व उपयोग आवश्यक है।

डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने कहा अस्पतालों को कोरोना, बुखार व फ्लू से प्रभावित लोगों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। मॉल, मल्टीप्लेक्स, होटल, अस्पताल को साफ करने के तरीकों की जानकारी दी जा रही है। प्रशासन इसकी जांच करेगी कि सरकार के निर्देशों का कितना पालन हो रहा है।

डॉ. डी. नारायण ने कहा कि कोरोना में सावधानी व लॉकडाउन बचाव के उपाय है। शहरवासियों को देशहित में दो कदम आगे चल सहयोग करना चाहिए।

इसकी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव डॉ. रवि ने कहा कि लॉकडाउन में लोगों की सुविधा के लिए आईएमए ने ऑनलाइन मेडिकल सुविधा उपलब्ध की है। उन्होंने दूरभाष नंबर जारी करते हुए बताया कि इस नंबर पर किसी दिन सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक व संध्या पांच बजे से रात नौ बजे तक मरीज की स्थिति व लक्षण बताकर मुफ्त मेडिकल सुविधा ले सकते हैं। डॉ. रवि रंजन 9431433137, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.रूपम से 9431447230, डॉ. राघवेंद्र शर्मा 9431894564, चिकित्सा अधिकारी डी. नारायण 9334434153 इन नंबरों पर मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं।

Related posts

“समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को मारी गोली @# Etv News 24”

admin

कोरोना की सूचना से प्रखंड में भय व्याप्त

admin

किशुनपुरा का विशुनपुरा क्म्पयूटर अंचल में लोड होने से ग्रामीण परेशान

admin

Leave a Comment