ETV News 24
Other

लॉक डाउन के दौरान खाद्यान्न सामग्री की कालाबाजारी को रोकने के लिए पातेपुर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया

हाजीपुर/ वैशाली.

आज वैशाली जिला डी एम उदिता सिंह को कालाबाजारी की पातेपुर क्षेत्र से शिकायत मिलने पर तुरंत पातेपुर के वी.डि.ओ को बुलाकर सख्त आदेश दी कि जो कालाबाजारी में पकड़ा जाए उस पर F.I.R दर्ज के साथ लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ पातेपुर क्षेत्र के लिए टोल फ्री नंबर प्रशासन द्वारा जारी किया है। जो इस प्रकार है 06224- 260220, 260 221, 260 223, 260 224. जनता से प्रशासन ने अनुरोध किया कि किसी प्रकार की कालाबाजारी हो इस टोल फ्री पर सूचना दे सकती है।

Related posts

जब भी कठिन समय आया है, हमलोगों ने मिल-जुलकर मुकाबला किया है:- मुख्यमंत्री

admin

पियवा हिन्दुस्तानी की शूटिंग समाप्त

admin

महिला दिवस पर प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

admin

Leave a Comment