ETV News 24
Other

लॉकडाउन अवधि में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के अवकाश रद्द

सासाराम/रोहतास

कोरोना वायरस के संक्रमण को देख व बाहर से आए हजारों लोगों की जांच को ले स्वास्थ्य विभाग ने सभी कर्मियों के अवकाश को रद्द कर दिया है। इसमें चिकित्सकों से लेकर वार्ड ब्यॉव, लैब टेक्निशियन, पैथोलॉजिस्ट, एएनएम, नर्स, आशा सहित स्वास्थ्य विभाग के ऊपर से लेकर नीचे के सभी अधिकारियों-कर्मियों को शामिल किया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति व विभागीय निर्देश के आलोक में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को 24 घंटे तक अलर्ट मोड में सेवा देने या ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है। विदित हो कि जिले में देश के कई राज्यों से करीब 50 हजार से अधिक बाहरी लोगों का आवागमन हुआ है। जिनकी स्क्रीनिंग व जांच प्रक्रिया सभी पीएचसी सहित आइसोलेशन वार्डों में जारी है। जहां कहीं से भी कोरोना के संक्रमण के शिकार मरीज की सूचना आने व उनके उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रखा गया है। यहां तक कि रविवार या साप्ताहिक अवकाश भी इन कर्मियों का रद्द कर दिया गया है।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को ले स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे सेवा के लिए तैयार है। बाहर से आए हजारों लोगों की जांच के लिए डॉक्टर से ले अन्य कर्मी दिन-रात जांच व सेवा में लगे हुए हैं। 14 अप्रैल तक लॉकडाउन अवधि में कर्मियों के सभी तरह के अवकाश व साप्ताहिक अवकाश को रद्द किया गया है।

Related posts

सीयूएसबी में महिला सशक्तिकरण एवं भारतीय संविधान की भूमिका पर परिचर्चा

admin

शिक्षको का हड़ताल 10वे दिन भी जारी रहा मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर जताया विरोध।

admin

कोरोना महामारी के इस दौर में भी मरीजों का खास ख्याल रखने वाले सैफनी के डॉ0 अनीक बेग की जानिब से अपर-जिलाधिकारी रामपुर को रुपये-25000 (पच्चीस हजार) की धनराशि (कोरोना राहत कोष) में दान की गयी।

admin

Leave a Comment