ETV News 24
Other

कोरोना को ले संवेदनशील दिख रही महिलाएं

डेहरी/रोहतास

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है। इससे बचाव के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में गांव व शहर की सड़कें व गलियां अधिकांश समय सूनी रहती है। ग्रामीण बाहर से आने वाले लोगों की पहचान होते ही मुखिया व थाने को सूचना देते हैं। पिछले चार दिनों से शाम सात बजते ही शहर व गांव में ऐसा लगता है मानो रात के 11-12 बज रहे हो। ऐसे में जहां पुरुष लॉकडाउन के महत्व को कम समझ रहे हैं, वहीं महिलाएं इसे लेकर संवेदनशील दिखती है। कोई सदस्य या बच्चे घर से अगर निकलने की कोशिश करते हैं, तो महिलाएं उन्हें रोकती है। साथ ही कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देती है व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात करती हैं।

महिलाएं लॉकडाउन का कर रही हैं पालन

Related posts

“करगहर के जगदतपुर में आग लगने से तीन झोपड़िया सहित दो गायो जली@Etv News 24”

admin

भाकपा-माले  प्रखंड सचिव अमित कुमार ने  छात्रसंघ कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन

admin

लंबे समय से नियोजित शिक्षकों की चल रही हड़ताल खत्म हो गई

admin

Leave a Comment