ETV News 24
Other

शराब पीकर आए तो अब धर में नहीं मिलेगा प्रवेश

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी कोरोना के दुष्प्रभाव से लोगों को बचाने व इसके लिए सावधानी बरतने को लेकर अपने मोहल्ले में दूसरे मोहल्ले के लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की पहल के बाद सोमवार की सुबह मणिचक के दर्जनों ग्रामीण प्रखंड के दहिभता गांव स्थित दिनकर नगर टोला पहुंचे और वहां शराब चुलाने व बेचने वाले धंधेबाजों को अपना धंधा तत्काल बंद कर देने कि चेतावनी दी। इस बाबत ग्रामीण पृथ्वी कुमार उर्फ टुनटुन, दिनेश कुमार, कृष्णा यादव, मनोज कुमार दीपक, धर्मेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार, सुधिर कुमार, सुविन कुमार,शंकर कुमार, आनंद कुमार,शशि कुमार उर्फ भुलन अंजीत कुमार, राजेश कुमार,धीरज कुमार,मंटू कुमार,सोनू कुमार आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले के लोग रोज शराब पीने दिनकर नगर पहुंचते हैं,जिसे उन्हें संक्रमण होने कि आशंका बनी रहती है। ऐसे में उन्हें भी चेतावनी दी गई है कि वे शराब पिना छोड़ दें। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इसके बाद भी अगर कल से कोई ग्रमीण शराब पीने वहां जायेंगे तो वैसी हालत में उन्हें भी मोहल्ले में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा।साथ ही इसकि शिकायत पुलिस थाने में कि जायेगी।मणिचक के मुहल्ले के लोगों ने कोरोना को बढ़ते खतरे को देखते हुए रविवार से ही मुहल्ले के मुख्य सड़क पर बांस के बैरिकेडिंग लगाकर दूसरे मोहल्ले के लोगों को बेवजह प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। स्थानीय लोगों को कोरोना से दुष्प्रभाव से बचने को लेकर मोहल्ले में धूम धूम कर जागरूकता अभियान चलाया गया।

Related posts

शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति द्वारा निकाला गया मशाल जुलूस, सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी

admin

करगहर में दो दुकानों में पेट्रोल छिड़कर लगाया आग

ETV NEWS 24

कैमूर पहाड़ी में भी अंचलाधिकारी ने लोगों को लॉक डाउन के लिए जागरूक किया

admin

Leave a Comment