ETV News 24
Other

आशा वेलफेयरा फउंडेशन द्वारा छात्राएँ को दिया गया राशन

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

लखनऊ – कोरोना वायरस व लाॅक डाउन के कारण बाहरी जिले से आई छात्राओं का राशन हुआ खत्म पूरा देश जहां कोरोना को लेकर लॉक डाउन चल रहा है वही कई निवासियों को राशन की दिक्कत हो रही है। जौनपुर से आई तीन छात्राएं भी राशन की किल्लत का शिकार हो गईं राजधानी के गाजीपुर थाने से प्राप्त सूचना के आधार पर छात्राएँ को राशन से संबंधित सामग्री उपलब्ध करवाई इरम कॉलेज के पास रहती है। छात्राएँ ने बताया की लॉक डाउन के कारण घर से मदद नही आ पा रही है और बाहर निकलने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आशा वेलफेयर फाउंडेशन की सचिव ज्योति मेहरोत्रा,प्रेसिडेंट सोनी वर्मा ने स्थानीय पुलिस की मदद से छात्राओं तक राशन पहुँचाया गया
सचिव ज्योति मेहरोत्रा ने बताया कि छात्राओं की आगे भी मदद होती रहेगी वही आशा वेलफेयर फाउंडेशन अपने स्तर से इस लॉक डाउन के दौरान हर सम्भव मदद कर रही है। लखनऊ में सोनी वर्मा एवं ज्योति मेहरोत्रा,कानपुर में सुमित श्रीवास्तव जरूरतमंद को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करवाई जाती है।

Related posts

सफूरा ज़रग़र समेत सीएए विरोधी आंदोलन की नेत्री की रिहाई की मांग पर ऐपवा ने दिया धरना

admin

कमालपुर में धूमधाम से मनाई गई  जगदेव प्रसाद की 98 वीं जयंती

admin

“कटिहार में शराब के तस्करी के नायाब तरीके का भंडाफोड़, दूध के कंटेनर में देशी शराब@#Etv News 24”

admin

Leave a Comment