ETV News 24
Other

करोना वायरस पर आस्था के पर्व चैती छठ भारी पड़ रहा

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा में कोरोना वायरस पर आस्था का पर्व चैती छठ भारी पड़ रहा है,छठव्रती दिन भर उपवास रहकर खरना का प्रसाद बना रहे है और खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद अपने परिजनों को प्रसाद खिलाने का काम शुरू किया जा रहा है लेकिन कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन का असर देखा जा रहा है,छठव्रती छठी मईया से कोरोना वायरस को दफन कर देश को चंगा करने की प्राथर्ना कर रही है।छठव्रती ने कहा कि लोग दिल्ली और कई जगह से दूरी तय कर पैदल घर आ रहे है,छठी मईया पर पूरा भरोसा है कि कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा।

Related posts

सासाराम गुड्स शेड से बडे़ पैमाने पर की गयी चावल की लोडिंग। पीआरओ

admin

50 हजार करोड़ योजन में पूरी दुनिया— ज़ियर स्वामी

admin

महादलित युवक को पीटा

admin

Leave a Comment