ETV News 24
Other

मसौढ़ी में कोरोना वायरस को लेकर के आर. आर. पी कॉलेज के एनसीसी कैडेट ने प्रशासनिक अधिकारी के साथ दिया योगदान

मसौढ़ी

नीरज कुमार

मसौढ़ी में कोरोनावायरस को देखते हुए आर. आर.पी कॉलेज भेरगवान(मसौढ़ी) के एनसीसी कैडेट ने मसौढ़ी के सभी मुहल्ले में जाकर के लोगों को जागरूक किया एवम् लॉकडॉउन के मतलब समझाए उसके बाद सभी एनसीसी कैडेट मसौढ़ी के गांधी मैदान में जो नई सब्जी मंडी बनी है उसमे ड्यूटी किया और सब्जी विक्रेताओं को दूरी बनाकर सब्जी बेचने को कहा, सभी ग्राहक को कम से कम 1 मीटर की दूरी पर खड़ी होने को कहा एवम् मसौढ़ी के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ योगदान दिया |ये सभी एनसीसी कैडेट को लीड कर रहे आर.आर. पी कॉलेज के प्रोफेसर लेफ्टिनेंट सचिन कुमार,एक्स सीनियर अंडर ऑफिसर राहुल भारद्वाज,प्रीतम कुमार, अंडर ऑफिसर दीपू कुमार ने किए|इस जागरूकता अभियान में पंकज,संजीत,रविरंजन,अजय,रवि मंडल,दीपक एवम् अन्य एनसीसी कैडेट ने उपस्थित हुए एवम् सभी जगह निःशुल्क एवम् नि:स्वार्थ भाव से ड्यूटी किए|

Related posts

“प्रधानमंत्री ने कहा 20अप्रैल तक हर जिले,हर गांव, शहर,हर राज्य को बहुत कड़ाई से आंका जाएगा@Etv News24”

admin

“धनरुआ में अस्पताल परिषर में गंदगी की अम्बार@# Etv News 24”

admin

अल मदाद इस्लामिक स्कूल की मनाई गई वार्षिक उत्सव

admin

Leave a Comment