ETV News 24
Other

मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को अन्य राज्यों में लाॅकडाउन में फॅसे बिहार के लोगों को राहत पहुॅचाने के लिये सघन अनुश्रवण का दिया निर्देश

सभी राज्यों के लिये अलग-अलग नोडल ऑफिसर बनाये जायें:- मुख्यमंत्री

प्रधान संपादक/सरफराज आलम

पटना 29 मार्च 2020:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि अन्य राज्यों में लाॅकडाउन में फॅसे बिहार के लोगों को राहत पहुॅचाने के लिये सघन अनुश्रवण करें। अन्य राज्यों में बिहार के फॅसे लोगों को भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो, इस पर पैनी नजर रखें। सभी राज्यों के लिये अलग-अलग एक नोडल आॅफिसर बनायें और उनके साथ बेहतर समन्वय रखें ताकि लोगों को ठीक से मदद की जा सके। साथ ही जिन राज्यों से समन्वय स्थापित हो चुका है, वहाॅ बिहार के फॅसे लोगों से फीडबैक भी प्राप्त किया जाय।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन विभाग को भी निर्देश दिया है कि वे अन्य राज्यों में लाॅकडाउन में फॅसे बिहार के लोगों के संबंध में प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुये यह सुनिश्चित करें कि उन्हें भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय सुविधा में कोई कठिनाई न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये आवश्यक कदम उठा रही है लेकिन इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है। इसके लिये जो जहाॅ हैं, सोशल डिस्टेंसिंग को अपनायें। आप सब लोग अपने घर के अंदर रहें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से हम सब मिलकर इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम होंगे।

Related posts

पीएम को सुन छात्रों ने सीखें तनावमुक्त परीक्षा के गुर

admin

371 संदिग्धों की करायी गई मेडिकल जांच

admin

विवाहिता को ससुरालवालों ने जान से मारने का किया प्रयास , पति समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

admin

Leave a Comment