ETV News 24
Other

“लॉकडाउन की घोषणा के बाद मसौढ़ी व धनरुआ में एक ओर राशन के दाम में इजाफा #@ Etv News 24”

मसौढ़ी

लॉकडाउन की घोषणा के बाद मसौढ़ी व धनरुआ में एक ओर राशन के दाम में इजाफा हुआ है वहीं सब्जियों के भी दाम बढे हैं। खुदरा बिक्री में सामान्‍य गेहूं के आटा की कीमत में प्रति किलो चार रूपए से पांच रूपए की वृद्धि की गई है वहीं चावल में 15 से16 रूपए की बढोतर हुई है। इसी प्रकार अन्‍य राशन के सामान में भी वृद्धि हुई है। सब्‍जी में आलू की कीमत में प्रति किलो दस रूपए, प्‍याज में 14 रूपए व हरी मिर्च में 20 रूपए की बढोतरी की गई है। इसके अलावे अन्‍य सब्जियों के भी दाम बढे हैं। लोगों की मानें तो प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण राशन व सब्‍जी के दाम बढे हैं और विक्रेताओं की मनमानी चरम पर है। जमाखोरों की चांदी कट रही है। दूसरी ओर दवाईयों की आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण बाजार से कुछ दवाईयां गायब हो गई हैं।

Related posts

एनआरसी के समर्थन में निकलेगा पदयात्रा 

admin

अपराधियों ट्रक चालक व खलासी को मारी गोली, खलासी की मौत

admin

मखदुमपुर स्थित सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई

admin

Leave a Comment