ETV News 24
Other

“करगहर में जनता कर्फ्यू का रहा ब्यापक असर,घर से निकले शरारती लड़को पर पुलिस ने बरसाई लाठी#@Etv News 24”

करगहर से शमशाद आलम का रिपोर्ट

कोरोना वायरस के छुआछूत से बढ़ते खतरे के मद्देनजर रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान हुआ। करगहर प्रखड़ के अधिकांश लोगों ने खुलकर इसका समर्थन किया। इस वजह से जहां एकओर लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे। वही दूसरीओर सड़कों पर सवारियां भी नाममात्र की चली। आपात स्थिति में ही लोग अपने घरों से बाहर आए करगहर थाना चौक ,खरारी चौक ,बडहरी चौक,सहित जगहो के संड़क व चौक-चौराहे सुनसान रहे। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वाहन पर लाउडस्पीकर बांधकर लोगों को घर बाहर नही निकलने का अपील की जा रही है।साथ ही विधि व्यवस्था प्रभारी राज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पलैग मार्च करते हुए सभी चौक चौराहे पर जायजा लेती रही। इसको लेकर एसआई राज कुमार सिंह अपने पुलिसबल के साथ मौजूद रहे। शहर की तरह गांवों में भी कर्फ्यू का व्यापक असर रहा। ग्रामीणों ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के एक दिन के घर में रहने के अपील का स्वागत किया। वे सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक अपने घर में ही छिपे रहे। सभी समुदाय के लोगों ने अपना सहयोग दिया।

Related posts

भारत भी पहुंचा कोरोना वायरस, संभल कर रहें और ये 10 काम जरूर करें

admin

RJD के द्वारा आहूत की गई आगामी 21 दिसंबर को बिहार बंदी को लेकर निकाला मशाल जुलूस

admin

राज्यव्यापी मानव श्रृंखला आज

admin

Leave a Comment