ETV News 24
Other

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये चलाया गया जागरूकता अभियान

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

हड़ताली शिक्षकों ने शुक्रवार को अंदरकिला और तिताईगंज मोहल्ला कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। शिक्षकों ने तिताईगंज में महादलित परिवार के लोगों को कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। तिताईगंज में नपं उपाध्यक्ष अर्चना सिंह और अंदरकिला में पार्षद मुकेश कुमार ने अभियान में शामिल होकर संक्रमण से बचने का तीरका समझाया। हैंड वॉश व साबुन से हाथ धोने का तरीका डेमो के माध्यम से समझाया गया। संगीत और स्लोगन के माध्यम से जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया। शिक्षक नेता अरविंद कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान तीन दिनों के भीतर हजारों लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया है। आगे भी अभियान के तहत हम लोगों को जागरुक बनायेंगे। कोरोना जैसे खतरनाक वायरस को फैलने से बचाया जा सके। जागरूक अभियान के में शिक्षक नेता अरविंद कुमार, प्रेम प्रकाश, गोपाल कुमार, सुजीत कुमार, भुवनेश्वर कुमार, जितेंद्र कुमार, राम किशोर मंडल, मनीष कुमार, रामू निषाद, उमेश कुमार, अमरेश मौजूद।

Related posts

लगातार पांच दिनों से प्रखंड क्षेत्र में आग लगी कि घटना सामने आ रही है

admin

सादगी के साथ मनायी गई पूर्व विधायक स्व रामनरायन साह की 33 वीं पुण्यतिथि

admin

बन्दियों को अंतरिम जमानत व पेरोल पर छोड़ने का आया आदेश,दायरे में आने वालों को मिलेगा लाभ

admin

Leave a Comment