ETV News 24
Other

बिना नक्शा पास कराये मकान बनाना पड़ा महंगा

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

क्षेत्र स्थित बहेलिया बिगहा मोहल्ला में शुक्रवार को अवैध निर्माण को तोड़ा गया। प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी और गैस कटर की मदद से निर्माण को तोड़या गया। हाईकोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। नगर पंचायत कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला के नीरज नयन बाजपेयी ने मकान निर्माण के लिए नक्शा पास कराने के लिए नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन किया था। किसी त्रुटि की वजह से एक बार आवेदन को खारिज कर दिया गया था। दोबारा से आवेदन किये जाने पर नक्शा पास नहीं किया जा सका है। नक्शा पास कराये बगैर निर्माण का काम किये जाने का मामला सामने आने पर इसे अधिकारियों ने रोकवाया था। इसके बाद नीरज हाईकोर्ट पहुंच गए थे। हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद बगैर नक्शा निर्माण को अवैध बताते हुए तोड़ने का आदेश दिया है। आदेश के बाद शुक्रवार को एसडीएम मनोज कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नलिन कुमार, जेई अंजनी कुमार शर्मा समेत कई अधिकारियों की मौजूदगी में निर्माण को तोड़ा गया। गैस कटर की मदद से छड़ को काटा गया है। मजिस्ट्रेट की मौजूगदी में वीडियोग्रॉफी और फोटोग्राफी भी करवाई गई है। हाईकोर्ट में कार्रवाई की रिपोर्ट भी सौंपी जानी है।

Related posts

योगी आदित्यनाथ जी का बड़ा फैसला आज रात 10बजे से 16 जिलों में कर्फ्यू लागू

admin

स्विट्जरलैंड_में_रामानंद_सागर_के_दिमाग_में_रामायण_बनाने_का_ख्याल

admin

जिला जज आठ दीनानाथ सिंह की अदालत ने चिकित्सक व चार अनुसंधानकर्ता के वेतन निकासी पर लगाई रोक

ETV NEWS 24

Leave a Comment