ETV News 24
Other

लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कोरोना के विरुद्ध अभियान,पार्टी कार्यक्रमो से ज्यादा लोगो की जिंदगी को बचाना है

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा में लोजपा ने कोरोना वायरल को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की है।लोजपा कार्यालय में आयोजित जागरूकता अभियान के तहत लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली ने सभी को मास्क पहना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।लोजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि अभी पूरे विश्व मे कोरोना को लेकर भयाक्रांत है,लोग परेशान है ऐसे में सभी कार्यक्रम को रद्द करते हुए एकमात्र कोरोना वायरल से बचने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है,पूरे जिले में मास्क का वितरण किया जा रहा है ,आम लोगो से भी सावधानी बरतने की सलाह दी है।
लोजपा द्वारा कोरोना वायरल के खिलाफ चलाया गया अभियान को सभी लोगो ने सराहा है और कहा है कि एक सकारात्मक और बेहतर पहल है।लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली ने कहा कि पूरे विश्व मे आज कोरोना महामारी का रूप ले लिया है ऐसे में हर भारतीय का कर्तव्य है कि स्वच्छता के साथ साथ आम लोगो को भी जागृत करें।लोजपा की सदस्यता लेने में युवाओं की उमड़ी भीड़शेखपुरा में लोजपा जिला अध्यक्ष के नेतृवत में 25 हजार लोगों को सदस्य बनाया गया है साथ ही पचास हजार लोगों को सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य है।मो इमाम ग़ज़ाली ने कहा कि लोजपा के राष्टीय अध्यक्ष के नेतृवत में पार्टी काफी मजबूत हुई है।लोजपा जिला अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव में पान,पासवान,मुसलमान और सूरजभान का नारा दिया है।इस नारे का मतलब साफ है कि व्यापारी,,पासवान,मुसलमान और भूमिहार का गठजोड़ होगा।

Related posts

बढ़ती हुई प्याज की कीमती को लेकर मुजफ्फरपुर में सड़क पर ही किया अनोखा प्रदर्शन,और केंद्रीय मंत्री रामविलास का फूंका पुतला

ETV NEWS 24

सफूरा ज़रग़र समेत सीएए विरोधी आंदोलन की नेत्री की रिहाई की मांग पर ऐपवा ने दिया धरना

admin

शिक्षको ने होलिका दहन के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया

admin

Leave a Comment