ETV News 24
Other

डेहरी के बस पडा़व मैदान में सरदार बल्लभ भाई पटेल का होगा बिहार में सबसे लंबी प्रतिमा

डेहरी के बस पडा़व मैदान में सरदार बल्लभ भाई पटेल का होगा बिहार में सबसे लंबी प्रतिमा

राज्य ग्रामीण मंत्री श्रवण कुमार ने किया शिलान्यास

डेहरी/रोहतास/बिहार
आजाद भारत के एक सूत्र में बांधने और विकसित देश का सपना देखने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल का सपना आज पूरा होता दिख रहा है। क्योंकि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी सरकार के नेतृत्व में और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांधी और अटल जी के सपने पूरे हो रहे हैं।उक्त बातें राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को नगर परिषद बस स्टैंड परिसर में स्थापित होने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति शिलान्यास समारोह के संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा पटेल मूर्ति का निर्माण शुरू कराया। वहीं डेहरी में मोद नारायण के नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा बनने वाले सरदार पटेल की मूर्ति बिहार की सबसे ऊंची प्रतिमा बनेगी। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक विद्यालय देश में सरदार पटेल के नाम पर है। जिन लोगों ने उनको नीचा दिखाने का प्रयास किया वे आज भुगत रहे हैं। उनकी बातों को माना गए होते तो देश में फिरकापरस्ती नहीं होती। जवानों को शहीद नहीं होना पड़ता. भारत के निर्माण में  लगे रहे। उनके चाहे अनुसार भारत का निर्माण जब तक नहीं होता तब तक काम जारी रहेगा।नीतीश वही कर रहे हैं जो गांधी और पटेल सोचते थे। किसान जो खेती पर आधारित हैं, उनको कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर काम हो रहा है। जो काम बिहार में हो रहा है, उसका जोड़ा कोई दुसरा राज्य नहीं लगा सकते।जल जीवन हरियाली योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें 11 चीजें शामिल की गई है। जल के बिना जीवन नहीं, हरियाली के बिना खुशहाली नहीं। दो साल के अंदर जितने आहर, पोखर, तालाब हैं, नदी हैं सूखा और अतिक्रमण का शिकार है, उसे मुक्त करे।

Related posts

स्कूलों में उत्साह के साथ मनाया गया बाल दिवस

ETV NEWS 24

50पल्स क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य पुरा करने पर मना जश्न

admin

#मकर_सक्रांति #बिहार_यूथ_बिल्डर_एसोसिएशन

admin

Leave a Comment