ETV News 24
Other

50पल्स क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य पुरा करने पर मना जश्न

कोचस —स्थानीय बाजार के भारतीय स्टेट बैंक कोचस के शाखा में प्रोजेक्ट शेखर एसबीआई इलेवेन मे 50पल्स क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य पुरा होने के बाद बुधवार को कोचस शाखा के मुख्य प्रबंधक शशिकांत भारती के नेतृत्व में केक काट कर जश्न मनाया गया। क्रेडिट कार्ड जिला पदाधिकारी ने राहुल दूबे ने बताया कि बैंक द्वारा प्रोजेक्ट शेखर ईलेवेन में 50पल्स क्रेडिट कार्ड बनाया जा रहा था जिसमें लक्ष्य पुरा होने के बाद जशन मनाया गया,यह शाखा रूलर एरिया है इस एरिया में एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई किया जा रहा है,यह बनने वाले क्रेडिट कार्ड से बहुत सारे फायदा है कि इस कार्ड से ग्राहक अपने खाता का विवरण चेक कर सकते है,ग्राहक जो भी नगद कही भी किसी भी बिल का पेमेन्ट करते है,तो कोई डिस्काउंट नही मिलता है।बाकी क्रेडिट कार्ड से 2.5प्रतिशत का डिस्काउंट हर जगह मिलता है। इसके अलावा और भी सुविधा मिलता है इस कार्ड और बहुत सारी सुविधा मिलता है।मौके पर मुख्य प्रबंधक शशिकांत भारती सेवा प्रबंधक चंद्र प्रकाश वर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी विनोद कुमार वर्मा, ट्रेनी ऑफिसर चंदन कुमार, एसोसिएट अरुण सागर,अमर रंजीत पासवान,अभिषेक कुमार सिंह,सहित सभी बैंककर्मी मौजूद थे।

Related posts

चिकन, मटन व मछली की बिक्री पर लगी रोक

admin

“महामारी कोविड-19 लॉक डाउन में गरीबों को खाना मसौढी में 20 दिनों से दरबाजे तक पहुचाँ रही है-CESSC”

admin

तारेगना नदवां स्टेशनों के बीच टूटा था ट्रैक लाल गमछा दिखा दो युवकों ने रुकवा ट्रेन

admin

Leave a Comment